Pulwama Encounter:पुलवामा में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया।वहीं इस दौरान सुरक्षाबल और आतंकियों के ओर से गोलीबारी हुई और इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।बता दें कि अब भी आतंकियों की तलाश में सेना जुटी हुई है। इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस भी शामिल पुलिस और सेना ने इलाके को घेरा हुआ है।
Read more : Eid पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, सीओ कोतवाली ने किया गश्त
एक आतंकवादी ढेर
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ पुलवामा जिले के फ्रासिपोरा में मुरान इलाके में हुई है।सेना को यहां आतंकवादियों के मौजूदा होने की सूचना मिली था। जिसके बाद इलाके में कुछ समय तक गोलीबारी भी चलती रही।वहीं इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बताया कि -“फारसीपोरा बेल्ट में पुलिस और आर्मी की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही थीं। एक संदिग्ध जगह पर छानबीन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था।
Read more : सांसद मलूक नागर ने BSP का साथ छोड़ राष्ट्रीय लोकदल का थामा दामन
इससे पहले भी पुलवामा में मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले पुलवामा में अरिहाल गांव में 1 दिसंबर 2023 को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें भी एक आतंकी को मार गिराया गया था।