मोहम्मद कलीम…
लखनऊ। साइबर ठगों ने एजुकेशन सोसाइटी को सीएसआर से दो करोड़ का फंड दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए। फंड रिलीज कराने के बहाने और रुपये मांगे गए। जिससे परेशान होकर एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से इन्दिरानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सेक्टर-10 मथुरा विहार निवासी विनोद गुप्ता तनिष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े हैं। कुछ दिन पहले उन्हें अन्जान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने मुरिया ईकोटेक कम्पनी से कर्मचारी रितेश के तौर पर परिचय दिया। पूछने पर बताया कि उनकी कम्पनी एजुकेशन सोसाइटी व अन्य संस्थाओं को सीएसआर फंड उपलब्ध कराने में मदद करती है। विनोद को भी तनिष्का सोसाइटी के लिए फंड की जरूरत थी। ऐसे में रितेश की बात पर विश्वास कर बैठे।.
आरोपी ने फंड रिलीज कराने से पूर्व कई औपचारिकता पूरी करने के लिए रुपये मांगे। करीब डेढ़ लाख रुपये टुकड़ों में लेने के बाद 50 हजार रुपये और देने के लिए कहा। बार-बार रुपये मांगे जाने पर विनोद को शक हुआ। छानबीन करने पर पता चला कि मुरिया ईकोटेक का नाम इस्तेमाल कर साइबर ठगी की जा रही है। यह जानकारी होने पर पीड़ित ने इन्दिरानगर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। जिसके आधार पर रितेश के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।