नालंदा संवाददाता : Virendr Kuma
नालंदा: नालंदा में गुरुवार की देर शाम सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जब सर्पदंश के शिकार हुए युवक के परिजन सांप को लेकर युवक का ईलाज कराने अस्पताल पहुंच गए। मामला चंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरा गांव का का है। शर्पदंश का शिकार हुआ युवक सोनू साव का पुत्र उचित कुमार है। उचित कुमार के परिजन ने बताया कि युवक अपने खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक एक सांप ने उसके पैर में डंस लिया। इसके बाद उसे आनन- फानन में इलाज के लिए चण्डी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं वहां मौजूद लोगों ने जब सांप को देखा तो उसे लाठी डंडे से मार दिया, इसके बाद केन में रखकर युवक के इलाज के लिए अस्पताल पहुँच गए। परिजनों ने बताया कि डॉ के द्वारा यह पूछा जाता है कि किस सांप ने काटा है इसलिए पहचान के लिए वे सांप को भी साथ लेकर चले आए। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल युवक खतरे से बाहर है। प्रिकॉशन को लेकर वार्ड में ही युवक को भारती कर दिया गया है। घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
Read more: Sony ने भारत में लॉन्च की 13 स्मार्ट टीवी…
पानी भरे तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत
नालंदा संवाददाता : Virendr Kuma
नालंदा: नालंदा में पानी भरे तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय पुर गांव का है। मृतक की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय खेमाजी महतो के 45 वर्षीय पुत्र खिरोदन प्रसाद के रूप में की गई है। घटना के बारे में खिरोदन प्रसाद के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा गुरुवार की शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे। तभी सम्भताः पानी छूने के दौरान पानी भरे गहरे तालाब में चले गए। आसपास के लोगों की जब नजर पड़ी तो उन्हें तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद आनन फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
तालाब में डूबने से हुई मौत
सदर अस्पताल में जैसे ही डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की परिजनों की चित्कार अस्पताल परिसर में गूंजने लगी। पिता की मौत की खबर सुन बेटा बदहवास हो गया। मृतक खेती-बाड़ी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। वह अपने पीछे तीन बेटी एवं दो बेटे छोड़ गए हैं। वहीं तीन बेटियों में से बीच वाली बेटी की शादी की बात भी चल रही थी। नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। परिजन पानी छूने के क्रम में तालाब में डूबने से मौत की बात बता रहे हैं।