मुजफ्फरपुर संवाददाता-Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अपसर पर केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही तिरहुत आयुक्त गोपाल मीणा, रेंज आईजी पंकज कुमार सिन्हा, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी राकेश कुमार, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार मेहता, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीओ पूर्वी, ज्ञान प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बताया गया की इस शहादत दिवस के उपलक्ष में लगभग 110 लोगो ने शहीद स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आपको बता दें शहादत दिवस के अवसर पर उनके गांव के भी लोग पहुंचे और उन्होंने भी श्रद्धा- सुमन अर्पित किया।
भूमाफियाओं की अब खैर नहीं…
बिहार में इन दिनों भूमि को लेकर आए दिन विवाद सामने आते रहते है। कभी मारपीट तो कभी इस संबंध में हत्याएं तक हो जाती हैं। वहीं थाना स्तर पर भूमि संबंधित जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया जाता है। मुजफ्फरपुर भी इन दिनों भूमि विवाद को लेकर हत्या के मामले सामने आए है।
वहीं लगातार इन घटनाओं से सीख लेते हुए अब बिहार पुलिस द्वारा भी एक सूची तैयार की जा रही है जिसमें भू माफिया और उनके गैंग की विस्तृत जानकारी होगी जिससे पुलिस को क्राइम कंट्रोल समेत विवाद सुलझाने में भी मदद मिलेगी। आखिर क्या मुजफ्फरपुर का प्लान कैसे तैयारी होगी सूची बता रहे है सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह।