Supreme Court: नशे की चीजों को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाना आपको कूल बनना नहीं दिखाता यह टिप्पणी सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) ने आज ड्रग्स मामले की तस्करी के एक आरोप में सुनवाई करते हुए कही। आज का युवा जिस तेजी से नशे का सेवन करने की ओर अग्रसर हो रहा है उसको लेकर सुप्रीमकोर्ट में जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने ड्रग्स तस्करी के मामले में सुनवाई करते हुए युवाओं को सीख देते और नशे से दूर रहने के लिए यह अहम बात कही।
नशे की लत पर युवाओं को SC की सीख
देश में आए दिन बंदरगाह वाले राज्यों में बड़ी मात्रा में नशे की खेप पकड़े जाने का सिलसिला इस बीच ज्यादा देखा गया है।भारत में युवाओं को नशे का आदी बनाने की देशविरोधी ताकतों के मुंह पर सुप्रीमकोर्ट की यह टिप्पणी बड़ा तमाचा है।दरअसल,सर्वोच्च अदालत सुप्रीमकोर्ट ने आज देश के युवाओं में नशे की बढ़ रही लत पर गहरी चिंता जताई और युवाओं को आगाह करते हुए कहा,नशे में डूबने का मतलब कूल होना नहीं है इससे आपको बचना चाहिए।
ड्रग्स तस्करी केस में SC ने की अहम सुनवाई
सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) में जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में अंकुश विपिन कपूर मामले में सुनवाई करते हुए कहा,नशे की लत का सामाजिक और आर्थिक रुप से युवाओं पर बुरा असर पड़ता है इसका मनोवैज्ञानिक रुप से युवाओं पर गहरा बुरा प्रभाव है इसको समाप्त करना चाहिए जो देश के युवाओं की चमक और शक्ति को खत्म करने वाला है।
Read More:Shantanu Deshpande ने बाजार में भोजन वितरण पर जताई चिंता, कहा… Swiggy, Zomato दे खास ध्यान…
युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए सुझाव
आपको बता दें कि,अंकुश विपिन कपूर पर ड्रग्स तस्करी नेटवर्क चलाने का आरोप है जिसने पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते बड़े पैमाने पर हीरोइन की तस्करी भारत में कराई थी।इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) ने कहा नशे की लत को युवाओं में रोकने के लिए हमें गाइडलाइंस तय करनी चाहिए जिसके अनुसार एक्शन लिया जाए और युवाओं को नशा करने से रोका जाए।
ड्रग्स तस्करों की कमाई को रोकना जरुरी
सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) ने कहा नशे की लत को युवाओं में रोकने के लिए हम सभी को एक होना पड़ेगा इस चुनौती से निपटने के लिए युवाओं को खुद भी आगे आना पड़ेगा।हमें नशे के शिकार व्यक्ति से सहानुभूति और प्यार से पेश आने की जरुरत है।इसके साथ ही ड्रग्स तस्करों की कमाई के जरिए को रोकना होगा।कोर्ट ने कहा यह बेहद चिंता की बात है कि,पूरे देश में ड्रग्स का एक बड़ा रैकेट चल रहा है ड्रग्स से होने वाली कमाई से आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग होती है इस पर अब रोक की जरुरत है।