जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का किया खुलासा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Entertainment: मनोरंजन जगत की सफल एक्ट्रेस जीनत अमान एक बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया पर किया, जिसे जानकर फैंस हैरान रह गए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह पिछले 4 दशक से पीटोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं।

read more: केदारनाथ धाम में राहुल गांधी बने ‘चायवाले’…

40 साल बाद बीमारी का इलाज कराया

आपको बताते चले कि एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने 40 साल बाद इस बीमारी का इलाज कराया है। इसी साल मई में उनकी सर्जरी हुई। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं और अपनी बीमारी की वजह से आईं मुश्किलों के बारे में बात की है।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने लिखा

जीनत अमान ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 18 मई 2023 को मैंने वोग इंडिया के कवर के लिए शूट किया और 19 मई 2023 को मैं सुबह जल्दी उठी, छोटा सूटकेस पैक किया, लिली को किस किया और फिर जहान-कारा मुझे खार के हिंदुजा अस्पताल ले गए।

मुझे पीटोसिस नाम की एक बीमारी

जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पिछले 40 सालों से मेरे साथ कमरे में एक हाथी रह रहा है, जिसे बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। मुझे पीटोसिस नाम की एक बीमारी है, जो कई दशकों पहले लगी चोट का नतीजा है। इस चोट की वजह से मेरी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इन सालों में इस चोट के चलते मेरी पलकें और भी ज्यादा झुक गईं और कुछ साल पहले यह इतना ज्यादा हो गया कि मैं सही से देख भी नहीं पा रही थीं।”

संगम नगरी में, BJP का OBC महाकुंभ‘24’ की डगर...पिछड़ों पर नजर... @PrimeTV

बीमारी मेरे करियर में रुकावट लेकर आई

जीनत अमान ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी बीमारी मेरे करियर में भी रुकावट लेकर आई। बकौल अभिनेत्री, जब किसी का करियर उसकी शक्ल-सूरत पर निर्भर होता है तो उसमें बदलाव लाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मैं जानती हूं कि इस पीटोसिस की वजह से मुझे ज्यादा अवसर नहीं मिले और मैं अनवान्टेड अटेंशन बन गई, लेकिन गॉसिप, कमेंट्स और सवालों के बावजूद मुझे कभी भी छोटा महसूस नहीं हुआ। इससे उल्टा मुझे मदद मिली। कुछ दिग्गज लोग हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और उन्होंने अब भी मेरे साथ काम करना चुना।

सालों बाद मुझे इसका इलाज मिला

एक्ट्रेस ने कहा कि सालों बाद मुझे इसका इलाज मिला। उस समय और उसके बाद कई सालों तक, इस बीमारी का इलाज नहीं था। फिर इस साल अप्रैल में एक नेत्र रोग विशेषज्ञ ने मुझे बताया कि चीजें ठीक हो सकती हैं और पलक को ऊपर उठाने और मेरी रोशनी को बहाल करने के लिए एक सर्जरी पॉसिबल है।”

read more: दिपावली पर CM योगी का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा…

अस्पताल में मैं बहुत डरा हुई थी

आपको बता दे कि जीनत ने आगे कहा कि, “मैं लंबे समय तक दुविधा में रही। लेकिन फिर कई टेस्ट्स हुए और आखिरकार इस प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हो गई। उस सुबह अस्पताल में मैं बहुत डरा हुई थी। मेरे हाथ-पैर बर्फ की तरह ठंडे हो गए थे और मेरे शरीर में कंप-कंपी दौड़ गई थी। जहान ने मेरे माथे को चूमा, मुझे आश्वस्त किया और मुझे ओटी में ले गया, जहां मैंने खुद को अपनी मेडिकल टीम के हाथों में सौंप दिया। मैं एक घंटे बाद वहां से जिंदा और स्वस्थ निकली और आंखों पर पट्टी बांधे समुद्री डाकू जैसी लग रही थी।”

Share This Article
Exit mobile version