Zainab Ravdjee: साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर अभिनेता नागार्जुन (Nagarjuna) के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) ने हाल ही में सगाई कर ली है. उन्होंने जैनब रावदजी (Zainab Ravdjee) को अपना जीवनसाथी चुनने का फैसला किया. नागार्जुन ने खुद सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर किया. नागार्जुन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और होने वाली बहू जैनब रावदजी की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं. जैनब को अपने परिवार में वेलकम करने से ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती. कृपया यंग कपल को बधाई दें और उनके लिए प्यार और आशीर्वाद से भरी जिंदगी की शुभकामनाएं दें.”
Read More: Pushpa 2 के अभिनेता Sritej ये किस मामले में फंस गए…धोखा देने और उत्पीड़न के खिलाफ केस दर्ज
कौन हैं नागार्जुन की होने वाली छोटी बहू?

आपको बता दे कि, जैनब रावदजी एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार से आती हैं. उनके पिता, जुल्फी रावदजी, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उनके भाई, जैन रावदजी, ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं.जैनब एक प्रतिभाशाली आर्टिस्ट हैं. उनकी परवरिश भारत, दुबई, और लंदन में हुई, जहां उन्होंने क्रिएटिविटी और कल्चर को जोड़ने का काम किया. जैनब अपनी शानदार पेंटिंग्स के लिए जानी जाती हैं. उनके काम को हैदराबाद में ‘रिफ्लेक्शन’ समेत कई एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया गया है.
जैनब और अखिल की प्रेम कहानी

जैनब और अखिल की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी. उनकी दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई। अब दोनों अपने रिश्ते को एक नई पहचान देने के लिए तैयार हैं. हालांकि, शादी की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल दोनों सात फेरे ले सकते हैं.
नागार्जुन के घर शहनाइयों का माहौल

नागार्जुन के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. सगाई के बाद, अब उनके बड़े बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.चैतन्य अपनी प्रेमिका, शोभिता धुलिपाला, के साथ शादी करेंगे. दोनों पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. अखिल अक्किनेनी और जैनब रावदजी की सगाई ने नागार्जुन के परिवार में खुशियों का माहौल बना दिया है. जैनब न केवल एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं, बल्कि अपनी कलात्मकता और व्यक्तित्व के लिए भी मशहूर हैं. उनके परिवार में शामिल होने से अक्किनेनी परिवार का नाम और ऊंचा होगा। फैंस अब बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
Read More: AR Rahman और Saira Banu के तलाक के बाद बढ़ी अफवाहों की हवा! ये बोल गई EX वाइफ …