Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें काफी समय से चल रही थी, ऐसा कहा जा रहा था कि युवराज ने राजनीति में आने का मन बना लिया है. लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया हैं, क्योंकि उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव में उतरने की खबरों को खारिज कर दिया है. युवराज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात पर अपना बयान दिया है.
Read more: IT Raid: तंबाकू कारोबारी के घर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी,करोड़ों की घड़ी लगी हाथ
अटकलों पर युवराज सिंह ने किया खंडन
पिछले दिनों से लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही चर्चाओं पर युवराज सिंह ने खंडन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. युवराज सिंह ने लिखा, ‘मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है, और मैं अपने फाउंडेशन @YOUWECAN के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार बदलाव लाना जारी रखें’.
नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद चर्चाओं ने पकड़ा जोर
गुरदासपुर सीट से फिलहाल अभिनेता सनी देओल भाजपा के सांसद है. इन्होंने इस बार का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. पिछले काफी दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि युवराज सिंह इस सीट पर सनी देओल की जगह ले सकते है.इस महीने के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद इन चर्चाओं ने आर भी ज्यादा जोर पकड़ लिया था. हालांकि अब युवराज ने खुद ही इस बात की पुष्टी कर दी है कि राजनीति में नहीं आ रहे है.
Read more: आज MP में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’, ये नेता होंगे शामिल