उत्तर प्रदेश: आज की लाइफ में लोगो ने डिजिटल मीडिया को रोजगारी का माध्यम बना लिया हैं। ऐसे में देखा जाएं तो डिजिटल मीडिया ने लोगों को आगे भी बढ़ाया हैं, कुछ लोगों ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से Short Video बना कर पैसा कमाया तो कुछ लोग डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों की आवाज भी बने हैं। मगर डिजिटल मीडिया किसी के लिए आफत बन जाएंगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा, ऐसा एक कारनामा यूपी के बरेली से सामने आया हैं जहां रहने वाले यूट्यूबर को पैसा कमाना उसके लिए आफत बन गया हैं।
बता दे कि यूपी में बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मिलक पिछोडा के रहने वाले तस्लीम का है जहां के रहने वाले के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था, तब उसके घर पर 24 लाख रुपये बरामद हुए। वहीं तस्लीम यूट्यूबर पर आरोप है कि यह गलत तरीके से पैसा कमाता था, जिसकी शिकायत होने पर थाना नवाबगंज की पुलिस और आयकर विभाग ने उसके घर पर छापा मारा, जिसके बाद यूट्यूबर के घर से नगद 24 लाख रुपये बरामद हुए। वहीं जब मामले को लेकर यूट्यूबर तस्लीम के भाई फिरोज से बात कि तो फिरोज ने सारे आरोपों को झूठा बताया। फिरोज का कहना है कि उसके भाई को सोची-समझी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
Read More: झूठें मुकदमें में फसाया , एसपी से लगाया न्याय की गुहार
जानें क्या है पूरा मामला
बरेली जिले के गांव मिलक पिछोड़ा के रहने वाले तस्लीम के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। तब उसके घर पर 24 लाख रुपए बरामद हुए, वहीं यूट्यूबर पर आरोप लगाया जा रहा है कि यूट्यूबर गलत तरीके से पैसा कमाता था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद थाना नवाबगंज की पुलिस और आयकर विभाग ने छापा मारा तब उसके घर से नगद 24 लाख रुपए बरामद हुए। आपको बताते चलें कि फिरोज, तस्लीम की यूट्यूबर कंपनी में बतौर मैनेजर भी काम कर रहा है। फिरोज का कहना है कि मेरे भाई ने कोई भी गलत काम नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए हैं।
तस्लीम के भाई ने दी जानकारी
तस्लीम के भाई फिरोज ने बताया हमारा एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम ट्रेंडिंग हब 3.0 है और वो शेयर बाजार के बारे में जानकारी देता है। इस यूट्यूब चैनल से हमने जिससे हमने 1,20,00,000 रुपये अब तक इनकम की है और जिसका हमने 40,0000 रुपये का इनकम टैक्स भी जमा कराया है। मैं और मेरा भाई कोई भी गलत काम नहीं करता है। हम अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिससे हमें अच्छी आमदनी होती है, बस यही सच्चाई है।

यूट्यूबर के पिता ने क्या बताया
वहीं इस मामले पर तस्लीम के पिता मौसम खान का कहना था कि, ‘मेरे बेटे तस्लीम पर जो आरोप लग रहे हैं बिल्कुल गलत लगे हैं कल जो जांच टीम आई थी, उसमें में वह बिल्कुल निर्दोष पाया गया है। उसके सारे डॉक्यूमेंट सही पाए गए हैं। वहीं टैक्स से लेकर सभी पैसे कमाने की बात पर उन्होंने कहा कि कि यह यूट्यूब चैनल काफी समय से चला रहा है। उससे इनकम काफी होती थी उससे उसने काफी पैसा कमाया है। उसका कारोबार काफी बढ़िया चलता रहा जब पैसा आया तो उसने उसी पैसे से करोबार और बढ़ाया जिससे कुछ लोग नाखुश रहने लगे और जलन के मारे शिकायत कर दी।’
वहीं आयकर विभाग की टीम ने थाने में रखी गई धनराशि सोमवार को यूटयूबर को लौटाने को कहा है। इधर, संबंधित अभिलेखों की सघन जांच जारी है। वहीं पुलिस की मानें तो गोपनीय सूचना पर मिली थी कि तस्लीम अनैतिक तरीके से रुपय कमाकर शानदार मकान बना रखा है। छानबीन को पहुंचे पुलिसकर्मियों को घर से 24 लाख रुपये बरामद होने पर आयकर विभाग को सूचना दी थी। देर शाम आयकर टीम ने जांच शुरू की थी। बरामद 24 लाख रुपये थाने में जमा करा दिए गए थे।

पूछताछ में तस्लीम ने दी पूरी जानकारी
पूछताछ में तस्लीम ने बताया कि वह यूटयूब चैनल से शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी देता है। वर्ष 2017 में बीटेक के बाद यूट्यूब चैनल शुरू किया था। शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां देता है। चैनल के 99 हजार सब्सक्राइबर हैं। पिछले साल 1.20 करोड़ का कारोबार था। उसने 40 लाख का टैक्स भरा था। बरामद नकदी के बारे में उसे शादी में मिले रुपये हैं। 10 लाख मिले थे, नौ लाख बैंक से निकाले थे। नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच आयकर टीम कर रही है। रुपये लौटाने का कोई लिखित निर्देश प्राप्त नहीं हैं। रुपये थाने में सुरक्षित रखे हैं। निर्देश मिलने पर वापस कर दिए जाएंगे।