वाहन की चपेट में आए युवक की मौत , दोस्त घायल

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • वाहन की चपेट

बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार

Nalanda: बिहार के नालंदा शहर मे नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर स्टेट हाई-वे पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे -वे का मार्ग बाधित रहा। पुलिस ने शव को हटवाकर हाईवे मार्ग का परिचालन किया।

मृतक दोस्त को रिसीव करने गया था

नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र के मुज्जफरपुर गांव के स्टेट हाई वे 78 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोस्त अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज बिहार शरीफ में निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की उनके गांव में बर्थडे पार्टी थी। जिसको लेकर सुमित अपने दोस्त अंशु कुमार को रिसीव करने स्टेट हाई वे पर गया था।

went to receive the deceased friend

दोनो घर वापस लौट रहे थे कि इस दौरान मुजफ्फरपुर स्टेट हाईवे 78 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। चपेट में आने बाद सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सुमित चला रहा था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है। और मामले की छानबीन कर रही है।

READ MORE: बर्थडे पार्टी में जा रहे कार सवार चार व्यक्तियों में दो की मौत,एक गंभीर

इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Nalanda: बिहार थाना क्षेत्र में शहर के स्टेशन रोड पंडित नगर मोहल्ले में अवसाद में चल रहे इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। मकान मलिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने कमरें की तालाशी लेकर मामले की जांच में जुट गई। मृतक के कमरें से किसी तरह का कोई सुसाइड़ नोट मिला है। ,बिहार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पंडित नगर की घटना।

Inter student committed suicide by hanging, police engaged in investigation

पढ़ाई को लेकर तनाव में रहता था छात्र

मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार है। पिता ने बताया कि वह कुछ महीने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसकी जिद्द थी कि वह कोटा में जाकर इंजीनियरिंग की तैयारी करें। मगर परिवार आर्थिक तंगी के कारण वह इंजीनियरिंग की फीस देने में असमर्थ थे। जिससे वह तनाव में चल रहा था। आज दोपहर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र ने फांसी लगा ली है। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी । नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन की कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version