पुलिस अभिरक्षा में युवक की हुई मौत, पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • युवक की हुई मौत

बिहार (मुज्जफरपुर): संवाददाता- रुपेश कुमार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बीते दिनों पुलिस अभिरक्षा में हुई एक आरोपी की मौत मामले में मुजफ्फरपुर के देवरिया पहुंचे लोक जन शक्ति पार्टी राम विलास पासवान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। चिराग पासवान के पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार से भी फोन पर बातचीत की।

लूट की वारदात को अंजाम

आपको बताते दे कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र का है। जहां बीते महीने एक ही दिन में अपराधियों द्वारा दो सीएसपी संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया था। एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में अचानक तबियत बिगड़ गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा देवरिया थाना पर जमकर बवाल किया जाता है। हालांकि इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देवरिया थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

read more: मार्केट में खुलेआम बिक रही हैं डुप्लीकेट मिठाइयां

पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान

अब इस पूरे प्रकरण के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिवार से मुलाकात की और पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की, अब जरा सुनिए की चिराग पासवान में क्या कुछ कहा एसएसपी राकेश कुमार को…

Share This Article
Exit mobile version