बिना टिकट ” वंदेभारत एक्प्रेस ट्रेन ” में चढ़ा युवक, शौचालच में खुद को किया बंद

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • वंदेभारत एक्प्रेस ट्रेन

Vande BharatExpress: अभी तक लोग लोकल व एक्सप्रेस की गाड़ियो की गाड़ियों मे बिना टिकट के यात्रा कर लेते है। जब कभी ट्रेन में टीईटी द्वारा अचानक गाड़ी चेकिंग करते है। तो बहुत से यात्री जो बिना टिकट के यात्रा करते है वह टीईटी से बचने के लिए उपाय ढूंड़ने लगते है। जैसे शौचालय में घुस जाना और कभी कभी चलती गाड़ी से कूदने का प्रयास करने लगते है।

ऐसा ही एक मामला देश के चर्चित “वंदेभारत एक्प्रेस ट्रेन ” का सामने आया है। जहाँ पर एक युवक बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। यात्री ने खुद को ट्रेन के शौचालय में बंद कर लिया था। वह केरल के कासरगोड से ट्रेन पर चढ़ा था। यात्रियों के बार-बार दरवाजा खोलने पर जब दरवाजा नही खुला तो यात्रियों ने सूचना रेलवे के अधिकारी आरपीएफ और टीईटी को दी गई। जिसके बाद आरपीएफ और टीईटी ने अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया।

Read more; UPPCS 2023 पीलिम्स का परिणाम घोषित, आयोग की बेबसाइट पर देखें नतीजें…..

डरा हुआ था युवकः

“वंदेभारत एक्प्रेस ट्रेन” में चढ़ा हुआ युवक काफी डरा हुआ था। आरपीएफ के मुताबिक जिस समय शौचालय का दरवाजा तोड़कर युवक को निकाला गया था, उस समय वह बहुत डरा व सहमा हुआ था। युवक लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। युवक को वॉसरुम से निकालने के बाद रेलवे सुरक्षा फोर्स के अधिकारी उससे पूंछताच करने की कोशिश की कि युवक ने बिना टिकट क्यों ट्रेन पर चढ़कर यात्रा कर रहा था। रेलवे की पूंछताच में बताया कि वह कासरगोड़ का रहने वाला है। पूंछताच में युवक ने बताया कि उसका कोई पीछा कर रहा था जिसके डर से वह ” वंदेभारत एक्प्रेस ट्रेन” में चढ़ गया था। और बचने के लिए वॉशरुम में खुद को बंद कर लिया था।

Share This Article
Exit mobile version