युवक ने खुद को मारी गोली

Mona Jha
By Mona Jha

औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर

औरैया : औरैया निर्मल पांडे 32 पुत्र प्रमोद पांडे निवासी कखावतु कॉलोनी का आरोप है कि पिछले दो माह से खुशबू तिवारी, पीयूष तिवारी₹200000 की मांग करते थे। अगर नहीं दोगे तो 376 का मुकदमा दिखा देंगे जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की शिकायत पर पुलिस पहुंचती है पर यह लोग भाग जाते हैं।सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कखातु कॉलोनी में उसे समय सनसनी फैल गई जब एक युवक निर्मल पांडे 32 वर्ष सर पर तमंचा लगाकर देखा गया तो स्थाई लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस।

हैलट के लिए किया रेफर

पहले से ही वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी युवक द्वारा अपने दाहिने कंधे के नीचे खुद को गोली मार ली जिसको आनन फानन में औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने घायल अवस्था में निर्मल पांडे को देखकर उनका उपचार किया, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम ,सीओ सिटी औरैया के 50 सैया अस्पताल पहुंच गए । डॉक्टर द्वारा उपचार के बाद हैलट के लिए रेफर कर दिया।

Read more: रेस में सनी से आगे निकले रजनीकांत…

आरोप लगाया जरहा था

पुलिस अधीक्षक चारू निगम का कहना है। 9:30 बजे का कखातु कालोनी में पड़ता है जो और यह शहर कोतवाली क्षेत्र में है। ज्योति पांडे वाइफ ऑफ निर्मल पांडे, और खुशबू यादव जो कि कोटा चलाती हैं। एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा लिखाने आई थी झूठे मुकदमे में फसाने को लेकर आरोप प्रत्यय आरोप लगाया जरहा था।

तमंचे से खुद को गोली मार ली

इसी के दौरान कुछ देर बाद सूचना प्राप्त हुई की कखातू कॉलोनी में एक व्यक्ति सर पर तमंचा लगाएं धमकी दे रहा है। इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस बा चीता को तुरंत रवाना किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस तो देखा तो वहां पर काफी भीड़ थी इस व्यक्ति द्वारा दाहिने कंधे के नीचे 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मार ली।

आगे की कार्रवाई की जाएगी

तमंचा बरामद हो गया है और खाली खोखा भी बरामद हो गया है। वर्तमान में डॉक्टर द्वारा इसका उपचार करके हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। परंतु उपचार हो जाए, गोली के लिए एक्स-रे खो जाए इसके लिए उनको रिफर कर दिया गया है। पूरा क्या बात है इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

50 सैया इमरजेंसी में डॉ अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 वर्षीय युवक निर्मल पांडे जिनको पुलिस लेकर आई थी। दाहिने सीने में गोली लगी हुई है। पट्टी किया और ड्रेसिंग की, हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version