घर के लिए निकला युवक रास्ते से लापता, परिजन ने जताई हत्या की आशंका

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

पीलीभीत संवाददाता- अमित पाल

pilibhit: अमरिया थाना क्षेत्र के गांव गायबोझ निवासी मोहम्मद यूसुफ (40) पुत्र मकसूद अहमद अलीगढ़ स्थित बंधन बैंक में काम करते थे। शनिवार को अलीगढ़ से घर आने के लिए निकले थे। पीलीभीत पहुंचने के बाद लातपा हो गए थे। आज सुबह पहले गौहनिया रेलवे कॉसिंग के पास युसूफ का मोबाइल, बैग, कपड़े, टोपी आदि मिले। परिजन व ग्रामीण सुनगढ़ी थाने पहुंचे और कुछ संदिग्धों के भी नाम दे आए थे। परिजनो द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी।

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि लापता बैंककर्मी के खाते से खपरैल गौटिया गांव के निवासी एक युवक के खाते में लापता होने वाली रात 98 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी तो वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिसन ने गौहनिया गांव के ही संदिग्ध को पकड़ा। उसे हिरासत में लेकर पुलिस की टीमें दिन भर पूछताछ करती रही। आरोपी तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन शाम को पुलिस ने सख्ती की तो उसने सारे राज उगल दिए।

Read More: 20 कोचिंग संस्थानों को केंद्र का नोटिस, क्या सिर्फ नोटिस से खत्म होगी जालसाजी ?

पुलिस ने आरोपी से सख्ती से की पूछताछ

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी निशानदेही पर लापता बैंककर्मी का शव कपड़े मिलने वाले स्थान से तीन किमी दूर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास एक गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। शव पर कई जगह चोट के निशान थे। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी अंशु जैन पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। परिवार के सदस्यों से भी वार्ता कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौहनिया रेलवे क्रासिंग के पास की शराब की दुकान बंद करा दी गई और ठेले भी हटवा दिए। फोर्स को तैनात कर दिया है।

Share This Article
Exit mobile version