युवक ने सुतली बम से खुद को उड़ाया…

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

मुंह में सुतली बम रखकर एक युवक ने खुद को उड़ा दिया है। मामला राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आया है, जहां एक युवक ने बड़े भयानक तरीके से सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि युवक अपने तलाक की वजह से लंबे समय से तनाव में था।

Rajasthan news: राजस्थान में एक शख्स ने बेहद ही विचित्र तरीके से आत्महत्या कर ली। बता दे कि बम फटते ही लड़के का मुंह पूरी तरह से फट गया और उसके नाक, कान, गाल आदि दीवार से जा चिपके। इस घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने अपनी मां को बाथरूम में बंद कर दिया। मृतक के घर में तीन दिन पहले ही उसकी बहन की शादी हुई थी।

अचानक किया सुसाइड…

शुक्रवार 8 दिसंबर को दोपहर में अचानक हिमांशु घर आया और कमरे में सो गया। उसके बाद उठकर कमरे के नजदीक बने बाथरूम में चला गया। मां ने उससे बातचीत करनी चाही,लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाथरूम की कुंड़ी अंदर से बंद की और खुद के मुंह में सुतली बम बांधकर खुद को उड़ा दिया।

Read more: तेजस्वी की शादी की वर्षगांठ परिवार सहित किए तिरुपति बालाजी के दर्शन…

मां को बाथरूम में किया बंद…

थाना अधिकारी कैलाश चंद्र के अनुसार हादसे के समय घर पर मृतक हिमांशु और उसकी मां मिथिलेश मौजूद थीं। मां नहाने के लिए बाथरूम में गई तभी हिमांशु ने बाहर से बाथरूम की कुंडी लगा दी। उसके बाद मुंह में बम रखकर आत्महत्या कर ली। जब धमाका हुआ तो मां डर गई और अंदर से चिल्लाती रही लेकिन उस समय दरवाजा खोलने वाला घर में और कोई भी नहीं था।

काफी समय से तनाव में था युवक…

इसी दौरान उसकी बहन अपने ससुराल से मां और भाई से मिलने घर पहुंची, लेकिन दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वहीं आवाज सुनकर पड़ोसी आए और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। घर में चारों तरफ खून फैला था और युवक का चेहरा देखते नहीं बन रहा था। बाथरूम के अंदर से आवाज आने पर दरवाजा खोला तो उसकी मां बाहर आई। मां ने बाहर का मंजर देखा तो हैरान रह गई।

पुलिस ने सील किया कमरा…

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु की मां और बहन को नजदीक ही रहने वाले उसके मामा के घर में भेज दिया। उसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी। कमरे को सील कर दिया गया है और आसपास के कामरों को भी ताला लगा दिया गया है । सुसाइड के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

Share This Article
Exit mobile version