Delhi में दिवाली पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे,AAP सरकार ने 1 जनवरी तक लगाया पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
delhi cracker ban

Delhi Cracker Ban:देश की राजधानी दिल्ली में अब पटाखा बनाने और बेचने वालों की खैर नहीं क्योंकि दिल्ली सरकार ने सर्दी के मौसम में बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखकर सभी तरह के पटाखों के उत्पादन,बिक्री और ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक लगा दी है।दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बीते साल 2023 की तरह इस बार भी पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

Read More:Haryana Assembly Elections: आप का चुनावी धमाका! कांग्रेस को दिया झटका, पार्टी ने की 20 उम्मीदवारों की सूची जारी

आप सरकार ने 1 जनवरी तक लगाया पटाखों पर बैन

आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से यह आदेश 1 जनवरी 2025 तक के लिए लागू किया गया है ताकि दिल्ली वासियों को प्रदूषण से बचाया जा सके।गौरतलब है कि,हर साल सर्दी के मौसम आते-आते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है आसमान में चारों ओर धुंध दिखाई देने लगती है जिससे लोगों को सांस लेने में समस्या के साथ ही अन्य कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।प्रदूषण को कम करने और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जुटी आप सरकार ने अब 1 जनवरी तक दिल्ली में सभी तरह के पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

Read More:मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध Vinayakan हुए गिरफ्तार, नशे में एयरपोर्ट स्टाफ से बदतमीजी का लगा आरोप

मंत्री गोपाल राय ने दी आदेश पर जानकारी

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि,दिल्ली सरकार पूरे साल दिल्ली में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए काम कर रही है जिसका परिणाम है कि,दिल्ली में प्रदूषण स्तर पिछले साल की तुलना में लगातार कम हो रहे हैं लेकिन सर्दियों में प्रदूषण का स्तर सामान्य महीने के तुलना में काफी बढ़ जाता है।सर्दियों के प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।इस बार भी पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।दिल्ली के लोगों से अपील है कि,वह जैसे हर साल दिल्ली प्रदूषण कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इस बार भी हम मिलकर यही प्रयास करेंगे।त्योहारों को हम धूमधाम से मनाएंगे लेकिन पटाखों का उपयोग नहीं करेंगे।जिस दिन से नोटिफिकेशन जारी होगा उस दिन से 1 जनवरी 2025 तक प्रतिबंध रहेगा।

Read More:Sultanpur Encounter मामले पर अखिलेश यादव और CM योगी में तीखी तकरार,मायावती ने BJP-SP को बताया चोर-चोर मौसेरे भाई

दिवाली पर रोक लगाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती

हालांकि दिल्ली सरकार का यह आदेश कितना प्रभावी रहेगा इसका पता सर्दियों के मौसम में मालूम पड़ेगा हर साल दिवाली के आस-पास दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है इस दौरान लोगों को सांस लेने में दूभर हो जाता है ऐसे में सरकार ने पहले से इस पर रोकथाम के लिए आदेश जारी कर दिया है।सरकार के लिए दिवाली के त्योहार पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाना हर साल की तरह इस बार भी बड़ी चुनौती होगी।

Share This Article
Exit mobile version