” मियाजाकी ” आम की कीमत सुन हो जायेगें हैरान

" मियाजाकी " कीमत सुनकर आप लोग हैरान हो जायेगे।

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • मियाजाकी " आम

बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

नालंदा: नालंदा में एक किसान के बगीचे मे एक ऐसे आम का पेड पाया गया है। जिसकी कीमत सुनकर आप लोग हैरान हो जायेगे। इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान ,नालंदा के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम ,लोगों के बीच कौतूहल।
आम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। हो भी क्यों नहीं यह हमारे देश का राष्ट्रीय फल और फलों का राजा जो है। यूं तो आम की कई किस्में होती है। इसमें मालदा ,दशहरी, लंगड़ा, चौसा व अन्य शामिल है।

” मियाजाकी ” आम है दूसरे आम से खासः

आम की कई किस्मों, स्वाद और गुणों के कारण काफी मशहूर है। लेकिन आज हम दुनिया के सबसे महंगे आम ” मियाजाकी ” की बात करते है। जो इन दिनों नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के ढकनिया गांव निवासी स्व सुरेंद्र सिंह के बगीचे नंदन वाटिका की शोभा बढ़ा रही है। उनके पुत्र किसान मुकेश , नीतीश और राम कुमार की माने तो सुरेंद्र सिंह पेड़ पौधे लगाने के शौकीन थे।
पिता ने सोशल मीडिया पर जानकारी हासिल कर साल 2021 में जापान से इस प्रजाति के पौधे को मंगवाया। इसमें पिछले दो साल से फल रहा है। उनका कहना है कि इस साल 21 फल लगे थे। एक एक कर तोड़ने के बाद इसमें अब 5 फल बच रहे हैं। किसान मुकेश और रामकुमार बताया कि उनके पिता जी की इच्छा थी कि जब भी कोई उनके बगीचे में आये तो वे सभी किस्म के पौधे और फल को देख सके।

Read more: NIA का बड़ा खुलासा , मूसेवाला हत्याकांड में पाकिस्तान से आए थे हथियार

बगीचे में कई तरह के लगे है पेड़ः

करीब 3 एकड़ में आम के मियाकाजी , ब्लैक स्टोन ,सेड लेश की प्रजाति के अलावा, सेव , इलायची , साबुतदाना , कसेली , ब्लैक नींबू , ब्लैक अमरुद , उजला जामुन ,सभी तरह के मसालों के पौधे वे अपने घर के समीप नंदन वाटिका में उपलब्ध है। बगीचे की रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरा और डॉग रखे हुए हैं। उनका दावा है कि भारत में इसकी कीमत करीब 10 हजार तो अन्तराष्टीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख रुपए किलो है। हालांकि उनके पिता सुरेंद्र सिंह इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन उनकी यादों को सहेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version