अपने X हैंडल से उठा सकते है ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा,लेकिन क्या करना होगा?जानिए यहां….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Technology: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने यूजर्स के लिए एक अच्छी खुशखबरी दी है, अगर आप भी एक्स प्लेटफार्म पर हैं तो ये खबर आपके लिए बेहतरीन जानकारी वाली साबित होने वाली है.एक्स ने अब यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ देने का ऐलान कर दिया है. यानी अब व्हाट्सएप की तरह एक्स पर भी यूजर्स ऑडियो-वीडियो कॉल सुविधा को कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन इसमें एक सेटिंग होगी कि आपको एक्स पर मैसेज सेटिंग्स से कौन कॉल कर सकता कौन नहीं ये आपके हाथ में होगा कि आपको डायरेक्ट मैसेज सेटिंग से कौन कॉल कर सकता है।

read more: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की मौजूदगी के बीच Amit Shah के Assam पहुंचने पर गूंजी रामभक्तों की गूंज

फीचर के लिए सेटिंग में करना होगा बदलाव

साल 2024 में करोड़ो एक्स यूजर के लिए सुखद खबर है, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह अब एक्स पर भी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी। दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक्स पर ऑडियो-वीडियो फिचर को अक्टूबर के महीने में सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए शुरु किया गया था। लेकिन अब इस सुविधा को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी शुरु कर दिया गया है.लेकिन सभी यूजर्स इस फिचर का प्रयोग नही कर सकते।

फीचर को प्रीमियर यूजर्स के लिए लाया गया

दरअसल,इस ऑडियो-वीडियो फीचर को प्रीमियर यूजर्स के लिए लाया गया है। यानी जिनके भी पास सब्सक्रिप्शन होगा सिर्फ वही यूजर्स कॉल को रिसीव कर सकते हैं। इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको मेंबरशिप लेना होगा। एक्स के यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकते है। एक्स पर इस तरह से कॉल कर सकते है,यदि आप प्रीमियर यूजर्स हैं तो आप पहले ऐप के सेटिंग्स में जाएं फिर आपको प्राइवेसी और सेफ्टी का ऑप्शन दिखेगा उसके बाद आपको ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फिचर को एनेबल करना होगा,इसके बाद कॉल के लिए आपको DM ओपन करना होगा, फिर स्क्रीन से फोन पर टैप करें और ऑडियो-वीडियो कॉल में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

किसको-किसको कॉल कर सकते हैं?

आपको बता दें कि,एक्स के इस नए ऑडियो-वीडियो फिचर के तहत कंपनी ने 3 ऑप्शन दिए हैं,जिसकी मदद से आप अन्य यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं। पहला आप उनको कॉल कर सकते हैं जो आपके एड्रेस बुक में एड है। दूसरा जिसको आप फॉलो करते हो, और तीसरा आपका वेरिफाइड यूजर्स होना जरुरी है।

read more: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 की हुई घोषणा,19 बच्चों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु

Share This Article
Exit mobile version