‘तुमने मंडी की बेटियों के भाव पूछे… मैं तुम्हारी वो दुर्दशा करूंगी कि..’विक्रमादित्य पर बरसी Kangana Ranaut

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव हो चुके है.पांचवे चरण के मतदान के साथ ही 25 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों और 428 निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है.अब बस आखिरी दो चरणों के लिए वोटिंग होना बाकी है. छठे चरण में हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है,वैसे-वैसे सियासी दलों और उम्मीदवारों के बीच बयानबाजी और दावेदारी बढ़ती जा रही है. मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह एक दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.

Read More: यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

अब हम मंडी की बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे-कंगना

बताते चले कि एक लफिर से बीजेपी प्रत्याशी कंगना कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर जमकर बरसी है. उन्होंने विक्रमादित्य को चुनौती देते हुए कहा कि ये लोग मंडी की बेटियों के भाव पूछ रहे हैं. इन्होंने मंडी की बेटियों को अपवित्र कहा. मंडी की लड़कियों का भाव पूछा. लेकिन अब हम मंडी की बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे. मैं कहती हूं कि पहाड़ी महिलाओं में बहुत दम होता है. मैंने उद्धव ठाकरे का सिंहासन तक हिला दिया था, तुम्हारी तो औकात ही क्या है.

तुमने मंडी की बेटियों के भाव पूछे-कंगना

इसी कड़ी में आगे कंगना ने विक्रमादित्य पर बरसते हुए कहा कि तुमने मंडी की बेटियों के भाव पूछे. मैं तुम्हारी वो दुर्दशा करूंगी कि तुम सब्जी मंडी में सब्जियों तक के रेट भूल जाओगे. इनका परिवार सालों से कुर्सी से चिपका हुआ है. इन लोगों के पास सत्ता रही है लेकिन फिर भी इनकी भूख खत्म नहीं होती. ये सत्ता की भूख इन्हें ले डूबेगी. लोगों का पैसा खाने के लिए ये लोग सत्ता चाहते हैं.उन्होंने कहा कि मैं पदमश्री हूं, फिल्ममेकर हूं, खुद का कमाती हूं लेकिन विक्रमादित्य किसी काम के नही हैं. वह केवल मां-बाप के नाम पर वोट बैंक खाते हैं. इनसे ज्यादा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है.

Read More: ‘अरविंद केजरीवाल मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके..’रिंकिया के पापा वाले बयान पर Manoj Tiwari ने किया पलटवार

विक्रमादित्य ने बिना नाम लिया कंगना पर साधा निशाना

आपको बता दे कि हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. इस सीट पर छठे चरण में मतदान होना है. मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों ही प्रत्याशियों ने खूब जमकर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान कंगना और विक्रमादित्य कई मौकों पर एक दूसरे पर जुबानी हमला करते रहे है. कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने बिना कंगना का नाम लिए गोमां खाने को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है. देवभूमि है. यहां पर गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें. ये यहां की संस्कृति के लिए चिंता का विषय है.

कंगना ने किया विक्रमादित्य पर पलटवार

विक्रमादित्य पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रत्याशी कंगना ने कहा था कि मैं बीफ या किसी तरह का रेड मीट नहीं खाती हूं. यह काफी निंदनीय है कि मेरे खिलाफ बिना सिर-पैर की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं हमेशा कई साल से योग और आयुर्वेद का समर्थन और प्रमोशन कर रही हूं. अब मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसी रणनीति का कोई असर नहीं होगा. मेरे लोग जानते हैं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं. उन्हें कोई गुमराह नहीं कर सकता है.

Read More: KKR ने SRH को 8 विकेट से धोया,फाइनल में मारी एंट्री,हार के बावजूद SRH के पास एक और मौका

Share This Article
Exit mobile version