Gorakhnath मंदिर में CM योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना, ऐसे किया कन्या पूजन..

Mona Jha
By Mona Jha
सीएम योगी ने कन्‍याओं का पांव पखार
सीएम योगी ने कन्‍याओं का पांव पखार

Gorakhnath Temple Cm Yogi Adityanath : गोरखनाथ मंदिर में शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृ शक्ति के प्रति अपनी श्रद्धा और समाज में नारी शक्ति को सम्मानित करने की अपनी परंपरा को निभाते हुए नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने परंपरागत रूप से कन्याओं के पांव पखारे, उन्हें चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और अपने हाथों से भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं, ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के प्रथम तल पर नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। पूजा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने हर कन्या के पांव धोए, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया। इसके बाद माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, दक्षिणा और उपहार देकर सभी कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Read more:Noel Tata बन सकते हैं Tata Trusts के नए चेयरमैन, मेहली मिस्त्री भी दौड़ में शामिल

मातृ शक्ति के सम्मान में मुख्यमंत्री का समर्पण

मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस अनुष्ठान में केवल नौ कन्याएं ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में बालिकाओं और बटुकों ने भी भाग लिया। पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन अपने हाथों से सभी कन्याओं को परोसा। इस दौरान मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करते रहे कि किसी भी बालक या बालिका की थाली में भोजन की कमी न हो। इसके लिए उन्होंने मंदिर से जुड़े अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए।

पूजन के दौरान नन्ही बालिकाओं और बटुकों के चेहरे पर मुख्यमंत्री का प्यार और दुलार पाकर प्रसन्नता साफ दिखाई दे रही थी। योगी आदित्यनाथ ने एक-एक करके सभी नौ कन्याओं और बटुकों के पांव पखारे और पूजा की। इस दौरान सीएम के हाथों दक्षिणा पाने के बाद सभी बालिकाएं काफी खुश दिखीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ संवाद भी किया और यह भी ध्यान रखा कि वे प्रसाद का आनंद ले सकें। उन्होंने पूरे अनुष्ठान के दौरान सरल और स्नेहपूर्ण भाव से बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

Read more:Bollywood : Amitabh Bachchan के जन्मदिन पर प्रशंसकों और इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने दी बधाई!

“महिला सशक्त तो समाज सुरक्ष‍ित “

इसे दौरान उन्‍होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र आधी आबादी के सम्मान, सुरक्षा और उनके स्वावलंबन की प्रेरणा प्रदान करता है।

महिलाओं का सम्मान और सशक्तीकरण होगा तो समाज स्वयं ही सशक्त और समर्थवान होगा। भारतीय मनीषियों ने इसकी व्याख्या कुछ इस प्रकार की है कि दैवीय शक्तियां वहीं वास करती हैं जहां उनका सम्मान होता है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज में ऐसा माहौल बनाएं जिससे कि आधी आबादी और उसके साथ समाज सुरक्षित हो जाए।

Read more:विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ थिएटर्स में हुई रिलीज, जानें दर्शकों का रिव्यू

अनुष्ठान में प्रमुख संत भी थे मौजूद

पूजन अनुष्ठान के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा और अन्य गणमान्य संत जैसे द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू और विनय गौतम भी उपस्थित थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

Share This Article
Exit mobile version