राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को Yogi सरकार का बड़ा तोहफा,महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: होली से पहले योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है.योगी सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. इसके तहत अब राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए की इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. इस बढ़ोतरी से राज्य के करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, पेंशनरों और 8 लाख शिक्षकों को इसका फायदा होगा. बहुत जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

Read More: CM Bhajan Lal Sharma कैबिनेट के साथ रामलला के दरबार पंहुचे

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

आपको बता दे कि महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से करीब 10 लाख कर्मचारी, 8 लाख शिक्षक और 12 लाख पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा. वित्त विभाग की तरफ से इसकी मंजूरी दे दी गई है.उम्मीद है कि सोमवार यानी की आज इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. गुरुवार कोकेन्द्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ाया था.

12 लाख पेंशनरों को मिलेगा इसका लाभ

4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की होम टेक सैलरी भी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह अब उन्हें 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. इसके अलावा 12 लाख पेंशनरों को भी इसका फायदा होगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

Read More: नैमिषारण्य में आज से शुरु हुई 84 कोसीय परिक्रमा,श्रद्धालुओं की सुरक्षा में PAC तैनात

Share This Article
Exit mobile version