योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में धर्मस्थल, स्कूल और हाईवे के पास की बंद होगी दुकाने

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Digital- Richa Gupta
लखनऊ : यूपी की योगी सरकार प्रदेश में अपराध रोकने और प्रदेश में सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए निरन्तर कार्य करती रहती है। फिर वो माफियों पर एक्शन हो या उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाना। शराब की वजह से होने वाले हादसों और अपराधों पर काबू पाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं।

इसके चलते अब यूपी में धार्मिक स्थल, स्कूल और हाइवे के पास की शराब की दुकानों को बंद कराया जाएगा। सीएम योगी ने इसको लेकर निर्देश जारी किया हैं। उन्होंने ने कहा है कि, ”अवैध शराब बनाने व बेचने पर सख्त से सख्त कार्यवाही व सख्त निगरानी सुनिश्चित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन जगहों पर शराब बेचने की कोई भी दुकान न हो।”

”जनता का धन जनकल्याण पर होगा खर्च ”- सीएम योगी

बीते शनिवार को सीएम योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में सीएम के साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। बैठक दौरान सीएम ने कहा कि, ”लगातार प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिला है।

इसमें जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज में 10 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ और परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक मिला है। इसके आगे उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि, यह जनता से मिला धन है, जो प्रदेश के विकास और जन कल्याण पर खर्च किया जाएगा।”

Read More: Moradabad : कुर्बानी के लिए आया भैंसा स्कूटी लेकर हुआ फरार

”राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए फील्ड अधिकारियों दिया जाएगा टारगेट”- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ”राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए शासन स्तर से फील्ड अधिकारियों को स्पष्ट टारगेट दिया जाए। इसकी साप्ताहिक और मासिक समीक्षा भी की जाए। हर तीन महीने में खुद सीएम समीक्षा करेंगे। खनन में लगे वाहनों में हर हाल में ओवरलोडिंग रोकने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि ये हादसों का बड़ा कारण हैं। इस दिशा में सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये जाएगे।”

Share This Article
Exit mobile version