योगी सरकार ने परीक्षा गड़बड़ियों पर लिया सख्त एक्शन, आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
CM Yogi

CM Yogi News: योगी सरकार ने परीक्षा से जुड़ी गड़बड़ियों और पेपर लीक की घटनाओं पर सख्त कदम उठाते हुए एक नया अध्यादेश जारी किया है। इस अध्यादेश के अनुसार, दोषियों को दो साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। इसके अलावा, दोषियों पर एक करोड़ तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इस कदम का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।

रविवार को NEET UG 2024 की पुनः परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 813 छात्रों ने हिस्सा लिया जबकि 750 छात्र अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जिनकी पहले की परीक्षा में कुछ समस्याएं आई थीं। पुनः परीक्षा 7 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें 1563 छात्रों को शामिल होना था। हालांकि, केवल 52% छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हो सके।

Read more: योगी कैबिनेट की अहम बैठक: 44 में से 43 प्रस्तावों पर लगी मुहर

यहां के छात्र रहे अनुपस्थित

चंडीगढ़ में पुनः परीक्षा के लिए नामांकित दो छात्रों में से कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचा। हरियाणा में 207 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी, जबकि 287 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। झज्जर जिले में आयोजित परीक्षा में कुल 494 छात्रों में से 207 अनुपस्थित रहे। मेघालय में पुनः परीक्षा के लिए 464 छात्रों को बुलाया गया था, जिनमें से 230 छात्र अनुपस्थित रहे। यह अनुपस्थिति दर सबसे अधिक रही। छत्तीसगढ़ में भी दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जहां कुल 602 में से 311 छात्र अनुपस्थित रहे।

Read more: NEET परीक्षा में धांधली के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा का जोरदार प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुनः परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन छात्रों की पुनः परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने किया। NTA ने हरियाणा, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के सात परीक्षा केंद्रों पर पुनः परीक्षा आयोजित की। गुजरात के सूरत में एक छात्र की पुनः परीक्षा थी और वह उपस्थित रहा। योगी सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम और NTA द्वारा पुनः परीक्षा का आयोजन, दोनों ही प्रयास परीक्षा प्रणाली में सुधार और पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि भविष्य में परीक्षा से जुड़ी कोई भी गड़बड़ी न हो और छात्रों को उनके मेहनत का सही फल मिल सके।

Read more: NEET परीक्षा में धांधली के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा का जोरदार प्रदर्शन

ग्रेस मार्क्स के बाद उठे सवाल

NEET UG 2024 की पहले की परीक्षा में छह छात्रों के साथ 61 और छात्रों ने पूरे 720 अंक हासिल किए थे, जिससे अंकों में बढ़ोतरी के आरोप लगे थे। समय की बर्बादी के चलते ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की पुनः परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन इस पुनः परीक्षा में सिर्फ 813 छात्र (52%) उपस्थित हुए जबकि 750 छात्र (48%) अनुपस्थित रहे।

:  पेपर लीक का झाम...कैसे बनेगा काम ?  NEET UG |  paper-leak ||
Share This Article
Exit mobile version