परीक्षा पेपर लीक पर Yogi सरकार सख्त,नए नियमों के तहत गरजेगा बुलडोजर और लगेगा भारी जुर्माना

Mona Jha
By Mona Jha

Yogi government strict on paper leak: पूरे देश में इन दिनों पेपर लीक का मुद्दा छाया हुआ है.पिछले दिनों यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ उसके बाद आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा और अब चुनाव के बाद नीट यूजी और नेट यूजीसी का पेपर लीक होने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.

नीट और नेट की परीक्षा लीक होने के बाद छात्र से लेकर नेता सड़क पर उतर आए हैं.इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार परीक्षा लीक मामले में नया कानून लाने जा रही है.पेपर लीक रोकने और सॉल्वर गैंग पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार कड़ा कानून लाएगी.नए कानून में सरकार की ओर से भारी जुर्माना,बुलडोजर कार्रवाई और जेल तक की सजा का प्रावधान होगा।

Read more :‘NEET परीक्षा को मजाक बना दिया गया..’अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर कसा तंज

पेपर लीक मामले में योगी सरकार सख्त

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पेपर लीक के मामले में नया कानून लाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की ओर अपने कदम आगे बढ़ा चुकी है.योगी सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए नई नीति का ऐलान कर दिया है.जिसके तहत परीक्षा की हर पाली में 2 या अधिक पेपर सेट जरुर होने चाहिए.परीक्षा के पेपर सेट के प्रश्नपत्र की छपाई अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से कराई जाएगी.

पेपर कोडिंग को भी पहले से ज्यादा व्यवस्थित किया जाएगा.चयन परीक्षाओं के सेंटर के लिए राजकीय माध्यमिक, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज अथवा साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले ख्याति प्राप्त सुविधा संपन्न वित्त पोषित शैक्षिक संस्थान ही सेंटर बनाए जाएंगे.सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए सेंटर उन्हीं को बनाया जाएगा जहां सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

Read more :Makka-Madeena हज के दौरान भीषण गर्मी का कहर, 900 से अधिक हज यात्रियों की मौत, 68 भारतीय

परीक्षा में धांधली करने वालों पर होगा सख्त एक्शन

बीते 1-2 सालों में परीक्षा पेपर लीक के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार अब सख्त हो चुकी है.परीक्षा में धांधली करने वालों पर सरकार अब कड़ा एक्शन लेगी इसके लिए सरकार नए नियम बनाने जा रही है.नए नियमों के मुताबिक एक भर्ती परीक्षा के लिए 4 एजेंसियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी.

परीक्षार्थियों को अपने गृह मंडल के बाहर परीक्षा देने जाना होगा.हालांकि दिव्यांगों और महिलाओं के ऊपर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.एक सेंटर पर 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर 2 चरणों में परीक्षा होगी.यूपीपीसीएस परीक्षा को एक ही पाली में करने की छूट है.रिजल्ट बनाने में धांधली को रोकने के लिए आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी।

Read more :‘NEET परीक्षा को मजाक बना दिया गया..’अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर कसा तंज

परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने पर जोर

परीक्षा के प्रश्नपत्र में गोपनीय कोड भी होगा.क्वेश्चन पेपर के हर पेज पर गोपनीय सुरक्षा चिन्ह जैसे यूनिक बारकोड, क्यूआर कोड, यूनिक सीरियल नंबर डालना होगा. जिससे जरूरत पर उसकी सीरीज के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके.क्वेश्चन पेपर लाने व ले जाने के बक्से की टेंपर प्रूफ मल्टी लेयर पैकेजिंग होगी.

क्वेश्चन पेपर सेटिंग के लिए भी पर्याप्त समय दिया जाएगा और परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्रश्न पत्र छापने वाली एजेंसी का नियमित परीक्षण किया जाएगा.प्रश्न पत्र छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के चयन पर पूरी तरह से गोपनीयता बरती जाएगी.किसी बाहरी व्यक्ति को प्रेस में आने की अनुमति नहीं होगी और प्रेस में किसी भी तरह के मोबाइल फोन और कैमरा ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

Share This Article
Exit mobile version