Sanjay Nishad: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है. हमले में संजय निषाद को चोट भी लगी है,जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां पर उनका प्राथमिक उपरचार रहा है. सूचना पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले की जल्द से जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है.बता दे कि रविवार की देर रात मगहर के मोहम्मदपुर कठार गांव में आयोजित शादी समारोह में कुछ लोगों ने मंत्री के ऊपर हमला कर दिया.
Read More: ‘कांग्रेस सत्ता में आई लोगों की संपत्ति…’PM Modi के तंज पर BJP-Congress में छिड़ी जंग
संजय निषाद के दोनों बेटे धरना पर बैठे
लोकसभा चुनाव के बीच संजय निषाद पर हुए हमले को लेकर उनके दोनों बेटे धरने पर बैठे हुए हैं. इसके साथ ही पार्टी के विधायक भी धरना पर बैठे हुए थे. धरना पर बैठे सभी लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना पर आरएलडी के ओर से प्रतिक्रिया देते हुए रोहित अग्रवाल ने कहा- ‘चुनाव में हर देखकर बौखलाये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी पर हमला हुआ. मंत्री जी की नाक पर चोट आई है. सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत दुखद और घृणित के कार्य है.’
समर्थकों ने पुलिस चौकी के बाहर किया धरना
संजय निषाद पर हुएम हमले को लेकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि ‘संतकबीर नगर मोहम्मदपुर कठार के यादवों ने मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर हमला किया है.’ मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि संजय निषाद पर 20-25 लोगों ने हमला किया है. उनकी नाक पर चोट लगने के बाद ब्लीडिंग होने लगी, जिसके बाद पार्टी के समर्थक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर पट्टी आदि कराई. इसके बाद संजय निषाद और उनके समर्थक अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए.
सपा के लोगों को ठहराया जिम्मेदार
आपको बता दे कि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी के समर्थकों ने सपा मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. इस हमले के बाद से राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.