- ट्रांसजेंडर ने मनाई खुशियां, बांटी गई मिठाई।
- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को टीका लगाकर लड्डू खिलाकर दिया धन्यवाद।
प्रयागराज संवाददाता : Pawan Patel
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब किन्नरों (ट्रांसजेंडर) को पेंशन देने की तैयारी में जुट गई है। सरकार वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर अब किन्नरों को एक हजार रुपये प्रति माह यानी 12 हजार रुपये सालाना पेंशन देने जा रही है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे जल्द ही केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। किन्नरों के लिए सरकार की इस पहल के बाद किन्नर समाज मे खुशी की लहर दौड़ गयी,किन्नरों के अपने डेरों पर जश्न मनाया जाने लगा।
Read more : घर में घुसकर मारपीट,फिर किया निर्वस्त्र और खंभे से बांधा…Karnataka में दिल दहलाने वाला मामला
गीत गाकर योगी सरकार को बधाइयां दी..

प्रयागराज में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां के डेरे पर भी किन्नरों ने खुशियां मनाई और गीत गाकर योगी सरकार को बधाइयां दी । डेरे पर मौजूद कई दर्जन किन्नर इस खुशी में शामिल हुए महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही किन्नरों के दिन बहुरने लगे हैं।
किन्नर समाज CM योगी का आभारी रहेगा..
योगी जी संत हैं उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार किन्नरों को उनका सम्मान तो लौटाया ही साथ ही किन्नर समाज के हित के तामाम योजनाएं भी लागू की हैं जिनमें किन्नरों का सालाना 12 हज़ार की पेंशन भी शामिल है, सूबे में किन्नरों को आम और गरीब लोगों को दी जाने वाली तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है । किन्नर समाज हमेशा सीएम योगी का आभारी रहेगा।