रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने बहनों को दिया तोहफा…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Digital – Shankdhar shivi
Raksha Bandhan 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने एक अहम ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से लोगों को फ्री बस सेवा करने का मौका मिलेगा।

Raksha Bandhan 2023: देश में हर रोज हजारों की संख्या में लोग बस से ट्रैवल करते हैं। बस के जरिए लोग छोटी दूरी की और लंबी दूरी की भी यात्रा तय करते हैं। बस से सफर करने पर लोगों को किराया भी देना पड़ता है। हालांकि, अब बीजेपी सरकार ने बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए एक अहम घोषणा की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर सिटी बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है।

रक्षाबंधन का त्योहार…

अगस्त महीने के आखिर हफ्ते में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भाई और बहनों के बीच के त्योहार रक्षाबंधन का जश्न मनाने के अवसर पर राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की। इस ऐलान के जरिए रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में महिलाएं मुफ्त बस सेवा का आनंद ले सकेंगे। इसके तहत उत्तर प्रदेश के 14 जिलों की महिलाएं 30 और 31 अगस्त को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

यहां निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध है…

संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी के माध्यम से जारी आदेश में उन जिलों का भी उल्लेख है जहां मुफ्त बस सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके तहत लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा और मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी और बरेली में विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के माध्यम से मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

पहले भी किए हैं ऐलान…

हालांकि यह पहली बार नहीं है, कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर इस तरह का कदम उठाया है। सरकार पिछले कुछ वर्षों से इस त्योहार पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। इस साल यह शुभ त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को सरकार की ओर से फ्री बस सेवा से काफी राहत भी मिलती है।

इस आदेश के बाद अब रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं को अपने भाई के घर आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इस आदेश के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं राखी के दिन भाई से मिल सकेंगी। त्योहार को देखते हुए यूपी सरकार की ओर से उठाया गया ये कदम बेहद सराहनीय है। हालांकि पिछले कुछ सालों से अक्सर ये देखा जाता है कि राखी के दिन सरकारें एक दिन के लिए निशुल्क सेवा शुरू कर देती हैं।

Share This Article
Exit mobile version