योगी सरकार का ऐलान UP में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर भव्य आयोजन

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
kakori train

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (UP) सरकार ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की 100वीं वर्षगांठ को भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई है। 9 अगस्त 2024 को इस ऐतिहासिक घटना की शताब्दी समारोह की शुरुआत लखनऊ (Lucknow) के काकोरी और शाहजहांपुर में विशेष आयोजनों के साथ की जाएगी। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में क्रांतिकारियों के सम्मान में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जो पूरे वर्षभर चलेंगी।

Read more: Lucknow News: सपा का बड़ा ऐलान! सत्ता में आये तो ‘अग्निवीर’ योजना को 24 घंटे में रद्द करेंगे अखिलेश यादव

शहीदों के सम्मान में विशेष आयोजन

समारोह के तहत स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान करेगा और वन विभाग काकोरी के शहीदों की याद में प्रत्येक जनपद में शहीद स्मृति वाटिका बनाएगा। इसके अतिरिक्त, 9 अगस्त को 100 साइकिल सवारों द्वारा शहीद स्मृति यात्रा की भी योजना है, जो इस ऐतिहासिक दिन को और भी विशेष बनाएगी।

Read more: Munich Olympics 1972: जब खेल के जश्न के बीच में हुआ आतंकी हमला, 11 इजरायली एथलीट्स का हुआ कत्ल

काकोरी लिटरेचर फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

योगी सरकार की योजनाओं में काकोरी लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन भी शामिल है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विद्यालयों और महाविद्यालयों में इतिहासकारों और विशेषज्ञों द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। नाट्य प्रस्तुतियां, पुस्तक विमोचन, और विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, काकोरी घटना से जुड़ी कविताएं, कहानी लेखन प्रतियोगिताएं, ओपन माइक सत्र और क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

Read more: UP की सियासी तपिश के बीच क्या सब कुछ है ठीक? CM योगी की BJP-RSS नेताओं संग बैठक में दोनों डिप्टी CM होंगे मौजूद

वन विभाग और सांस्कृतिक आयोजनों की विशेष योजनाएं

काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर वन विभाग को प्रत्येक जनपद में शहीद स्मृति वाटिका तैयार करने का निर्देश दिया गया है। राज्य ललित कला अकादमी और शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम स्थलों और शहीद स्मारकों पर ऑनस्पॉट पेंटिंग और शिविर लगाए जाएंगे। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पेंटिंग, म्यूरल और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, लोकनाट्य प्रतियोगिता, शहीद स्थलों और स्मारकों से जुड़ी घटनाओं पर नाट्य प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक शोभायात्राएं भी आयोजित की जाएंगी।

Read more: NITI Aayog Meeting : बैठक में पीएम मोदी ने 2047 में विकसित भारत पर की चर्चा, वहीं विपक्ष का हमला रहा बरकरार

आयोजन के प्रमुख स्थल और योजनाएं

9 अगस्त को काकोरी और शाहजहांपुर में होने वाले भव्य आयोजन के साथ-साथ गोरखपुर, बलिया, फिरोजाबाद, अयोध्या, मैनपुरी, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर (बिठूर), झांसी, बरेली, सहारनपुर और गोंडा में भी बड़े स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। अन्य जनपदों में भी इस ऐतिहासिक घटना से जुड़े आयोजन किए जाएंगे।

Read more: Kupwara में सेना की बड़ी कार्रवाई; घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी सेना कर रही आतंकियों की मदद

सरकारी समन्वय और डाक विभाग का योगदान

काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह के आयोजन के लिए संस्कृति विभाग को नोडल बनाया गया है, और इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग, गृह विभाग, वन विभाग, उच्च शिक्षा, पर्यटन और सूचना-जनसंपर्क विभाग भी समन्वय में होंगे। संस्कृति निदेशालय द्वारा डाक विभाग के सहयोग से डाक आवरण जारी किया जाएगा, जो इस ऐतिहासिक अवसर को संजोने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह न केवल एक ऐतिहासिक घटना की याद दिलाएगा बल्कि वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा भी देगा। इस आयोजन के माध्यम से योगी सरकार ने इतिहास को सम्मान देने और नई पीढ़ी को देश के गौरवपूर्ण अतीत से परिचित कराने की पहल की है, जो कि निश्चित ही एक सराहनीय कदम है।

Read more: UP: कांवड़ यात्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा, मुजफ्फरनगर में ATS तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

Share This Article
Exit mobile version