‘योगी सरकार और सपा बुलडोजर की राजनीति बंद करे’…बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर कसा तंज

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Bulldozer Action

Bulldozer Action: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच इन दिनों बुलडोजर को लेकर खूब जुबानी जंग देखी जा रही है।बुधवार को सपा प्रमुख ने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा था कि,2027 में सपा की सरकार आने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर होगा जिस पर योगी आदित्यनाथ ने भी सपा सांसद को अपने अंदाज में कड़ा जवाब दिया था।

Read More:Teachers Day: जानिए शिक्षक दिवस का इतिहास और क्या है टीचर्स डे 2024 की थीम

योगी सरकार को मायावती की सलाह

वहीं दोनों के बीच बुलडोजर को लेकर छिड़ी जुबानी जंग में बसपा सुप्रीमो मायावती की भी एंट्री हो गई है मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,बुलडोजर की राजनीति बंद करें और जंगली जानवरों से निपटने के लिए सही रणनीति बनाए जो मानव बस्तियों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं।

Read More:Kannauj Rape Case: बुआ निकली असली मास्टरमाइंड, ये काम करने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने खाते में भेजे थे इतने रुपए

भेड़िये के आतंक पर बसपा सुप्रीमो ने सरकार पर कसा तंज

मायावती ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि,यूपी के कुछ जिलों में जंगली जानवर, बच्चों, बुर्जुगों व नौजवानों आदि पर हमला कर रहे है।उसे रोकने के लिए सरकार जरुरी कदम उठाये क्योंकि मजदूर व गरीब लोग, डर की वजह से अपने पशुओं के चारे का प्रबन्ध तथा मजदूरी भी नही कर पा रहे हैं उनके लिए उचित व्यवस्था की जाये।आपको बता दें कि,यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीमकोर्ट ने सोमवार को टिप्पणी करते हुए कहा था…किसी का घर सिर्फ इसलिए कैसे गिराया जाता है क्योंकि वह आरोपी है भले ही वो दोषी हो फिर भी कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता।

Read More:Delhi शराब नीति घोटाले मामले में केजरीवाल की जमानत पर SC ने सुरक्षित रखा फैसला…अब कब मिलेगी जमानत?

बुलडोजर एक्शन पर खूब दिखी नोकझोंक

सुप्रीमकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच खूब नोकझोंक देखी गई।योगी सरकार की ओर से दाखिल जवाब पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के जवाब की तारीफ की थी और जवाब पर संतुष्टि जताई।सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर कार्रवाई को सही बताया इसके जवाब में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी कि,अगर बुलडोजर कार्रवाई पर इतना ही भरोसा है तो वह बुलडोजर कार्रवाई पर चुनाव लड़ जाएं।

Share This Article
Exit mobile version