UP में सीएम बने रहेंगे Yogi Adityanath,संगठन और सरकार में बदलाव तय…PM मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
cm yogi

Uttar Pradesh: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की सियासत में बदलाव की सुगबुगाहट देखी जा रही है.14 जुलाई रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया.चर्चाओं के इसी दौर के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की.दोनों की इस मुलाकात के बाद से बीते कुछ घंटों से ही यूपी सरकार में बड़े फेरबदल की बात हो रही है।

Read More: Haryana सरकार की बड़ी घोषणा,अग्निवीरों को 10% आरक्षण और 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन

उपचुनाव के लिए बनाई 30 प्रभारी मंत्रियों की टीम

उपचुनाव के लिए बनाई 30 प्रभारी मंत्रियों की टीम

हालांकि इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार में कुछ बदलाव होने तय हैं लेकिन जिस बदलाव को लेकर सबसे ज्यादा अटकलें थी उन अटकलों पर अब विराम लग गया है.लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी को उत्तर प्रदेश में हुआ है जब से चुनाव के नतीजे आए तभी से पार्टी लगातार हार के कारणों की समीक्षा कर रही है.

समीक्षा के बीच ही प्रदेश में सीएम (Yogi Adityanath) को बदलने की भी चर्चा चल रही थी लेकिन इस पर अब विराम लग गया है।उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने 30 मंत्रियों की एक टीम बनाई है.सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी (Yogi Adityanath) की इस टीम में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को नहीं शामिल किया गया है इससे भी प्रदेश बीजेपी के अंदरखाने कुछ ठीक नहीं चलने की बात कही जा रही है।

Read More: UP में BJP की आंतरिक कलह पर Akhilesh Yadav का निशाना, ‘कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान’

भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

उधर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई है.बताया जा रहा है कि,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी को संगठन के बारे में फुल जानकारी दी साथ ही यूपी में कार्यकर्ताओं को तरजीह मिले और सरकार के बीच उनकी बातें सुनी जाए इसके लिए पीएम मोदी से आग्रह किया है.भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी से पहले मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी ने नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की थी।

Read More: ‘Arvind Kejriwal कोई आतंकवादी नहीं’…CBI के खिलाफ HC में सुनवाई के दौरान अभिषेक सिंघवी ने दी दलील

उपचुनाव में 10 सीटों पर जीत का दावा

उपचुनाव में 10 सीटों पर जीत का दावा

आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने होने वाले उपचुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी मंत्रियों के साथ एक बैठक की बैठक में सभी 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी मंत्री मौजूद रहें.बैठक के बाद यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि,बाढ़ विकास कार्यों और आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई.इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी कहा कि,बैठक विशेष रुप से10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी हम उन सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे जहां उपचुनाव होने हैं।

Read More: Suvendu Adhikari का बड़ा बयान,’सबका साथ, सबका विकास’ बंद करने की कर दी मांग

Share This Article
Exit mobile version