बदलते मानसून को लेकर यूपी में येलो अलर्ट जारी

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

लखनऊ संवाददाता- सुहानी सिंह

उत्तर प्रदेश: मानसून अब सक्रिय हो गया है और ये मानसून अब पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में अपना कहर दिखा रहीं है। वही मानसून की वजह से कहीं पर भीषण गर्मी से राहत और सुकून मिल रहा है तो कहीं से इस मानसून की वजह से आम जनता को सफर करना पड़ रहा है। साथ आम जनता को कई मुस्किलो का भी सामना करना पड़ रहा है, बात करे उत्तर प्रदेश की तो मानसून अब पूरी तरह सक्रिय है।

मानसून के आने के बाद से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। बीते चार दिनों से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग में मुताबिक आज यानी शनिवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बरसात होगी और अगली 6 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। इसके लिए IMD ने 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 34 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

बादल फटने से बाढ़ की दिख रही संभावना

आपको बता दे पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने से वहां पर बाढ़ की संभावना दिखा जा रहा है वही तेज आंधी और तूफान के साथ-साथ बारिश हो रही है जिसे बता दे कि पहाड़ी क्षेत्रों में इस समय जो गर्मी की छुट्टियों में लोग अपना वेकेशन पर घूमने जाते हैं मौसम विभाग की तरह से अलर्ट किया गया है की कोई भी पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा ना करें साथ ही केदारनाथ मंदिर से लेकर बद्रीनाथ की जो यात्रा थी उसे भी बंद कर दिया गया है।

बता दें कि प्रदेश में इस सप्ताह से हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। अब जुलाई महीने में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 6 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला चलेगा। अब मानसून पूर्वांचल पर ज्यादा मेहरबान रहेगा। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में भी मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों से कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश देखने को मिली है। वहीं, विभाग ने आज कई जिलों में वज्रपात होने के साथ ही में आंधी तूफान आने की भी संभावना जताई है। लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

Read More: फ्रांस में स्थिति अब और भी बेकाबू, एक शहर में कर्फ्यू लगा…

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, औरैया, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललीतपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, कासगंज, फर्रुखाबाद, मैनपुर, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया और आसपास के जिलों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में भारी बारिश की संभावना है। इसलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version