उत्तराखंड के इन जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Mona Jha
By Mona Jha

Weather Update: उत्तराखंड में आज भार बारिश की अलर्ट जारी कर दी गई है।वहीं IMD की ओर से उत्तराखंड के इन जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कि है। बता दे कि IMDने देहरादून नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की आशांका जताई। वहीं उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण वहां के लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, साथ ही भुस्खलन की वजह से लोगों को बहुत मुश्किलो का सामना करना पर रहा है।इसके अलावा शनिवार यानी आज भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इन दिन बारिश कम होने का आसार

IMD के अनुसार, दून समेत सभी चार जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिन तक उत्तराखंड में बारिश से राहत मिलने के आसार हैं।बता दे कि मानसून सीजन में अब तक बारिश के पैटर्न में बदलाव देखने को मिला है। इसके अलावा तेज बारिश का मुख्य कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी प्रणाली का प्रभाव है। अगले तीन दिन बारिश कम होने का असर दिखेगा।

Read more : दबंग ने स्कूल वैन के मालिक की पिटाई कर उतारा मौत के घाट…

भीषण बारिश से मिल सकती है राहत

उत्तराखंड के टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.3 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले सप्ताह में उत्तराखंड में वर्षा का दौर थमने की संभावना है। कहीं-कहीं एक से दौर दौर हल्की वर्षा हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्र में मौसम शुष्क रह सकता है। लोगों को भीषण बारिश से राहत मिल जा सकती है।

Share This Article
Exit mobile version