Peepal tree: दबंगों की दबंगई के दम पर काट डाला वर्षो पुराना पीपल का पेड़,किसान ने कोतवाली में दी तहरीर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Peepal Tree

अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव

  • पीपल का वृक्ष काटने के बाद दबंगों ने किसान को दी जान से मारने की धमकी

Aligarh:खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव एदलपुर में दबंगई के दम पर दबंगों द्वारा किसान के खेतों पर खड़े पीपल के वर्षों पुराने हरे-भरे वृक्ष को काटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने कोतवाली पहुंचकर उसके पूजा करने के वर्षों पुराने पीपल के पेड़ को काटने वाले गांव के ही दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने तहरीर के आधार पर पीपल का पेड़ काटने वाले मौके से फरार हुए। दबंगों की तलाश करते हुए। कार्रवाई कर मामले की जांच में जुटी है।

read more: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,24 घंटे में मिले सैकड़ों केस

पेड़ों की मालीयत 50 हजार रुपये

जानकारी के अनुसार खैर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों द्वारा किसान के खेतों पर खड़ा वर्षों पुराना हरा भरा पीपल का वृक्ष काटे जाने के बाद दबंग परिवार के लोगों के खिलाफ खैर कोतवाली पर लिखित शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए पहुंचे। खैर क्षेत्र के गांव एदलपुर निवासी पीड़ित किसान शिवदान सिंह पुत्र होतीलाल ने कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई। लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके खेतों में वर्षों पुराने दो पीपल के हरे भरे वृक्ष खड़े हुए थे। जिन पीपल के दोनों पेड़ों की मालीयत 50 हजार रुपये 1962 में चकबंदी के दौरान उसके पिता होती लाल के द्वारा जमा किए गए थे। उसके खेतों में खड़े पीपल के वृक्षों की उसके परिवार के लोगों सहित ग्रामीणों के द्वारा शुरू से ही पूजा अर्चना करते हुए आ रहे थे।

फोन कर 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी

आरोप है कि दोपहर को गांव के ही दो दबंग लोगो ने अपने परिवार के लोगों के साथ उसके खेतों पर पहुंच गया और अपनी दबंगई और लाठी डंडों के बल पर उसके खेतों में खड़े दोनों पीपल के पेड़ों में से एक पीपल के पेड़ पर आरी चलते हुए उसका एक पीपल का पेड़ काट कर जमीन पर डाल दिया। पीपल के पेड़ के काटकर कई टुकड़े कर दिए। दबंगों द्वारा दबंगई के दम पर उसके खेतों में खड़े पीपल का पेड़ काटे जाने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। तो उसका पीपल का पेड़ जमीन पर कटा हुआ पड़ा था। उसने जब पीपल का पेड़ काटे जाने का विरोध किया तो उक्त दबंग लोग उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। इसकी सूचना उसके द्वारा फोन कर 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचती। उससे पहले ही पीपल का पेड़ काटने वाले दबंग परिवार के लोग उसको जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित किसान ने पीपल का पेड़ काटने वाले दबंग परिवार के लोगों और उसकी जान से मारने की धमकी दिए जाने की दहशत के चलते पीड़ित किसान कोतवाली पहुंचा। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को पूरे मामले से अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। खैर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने पीड़ित किसान की तहरीर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए। उसके खेतों में खड़े पीपल के पेड़ को काटने वाले दबंग परिवार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। उनकी तलाश शुरू कर दी है।

read more: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में राहत के बाद बोर्ड ने एक और नियम बदला

Share This Article
Exit mobile version