टेंट से निकलकर करोड़ों तक के फ्लैट का सफर तय करने में काफी कठिन रहा Yashasvi Jaiswal का जीवन….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Yashasvi Jaiswal: भारत-इंग्लैण्ड के बीच हो रही टेस्ट मैच सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल का जीवन काफी संघर्षों से जुड़ा है.यशस्वी जायसवाल ने अपने बचपन के दिनों से ही काफी कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है उनका बचपन गरीबी में बीता है.यशस्वी एक समय आजाद मैदान में टेंट में रहते थे.वहीं उनके माता-पिता यूपी के भदोही में रहते थे हालांकि यशस्वी जायसवाल के अब अच्छे दिन आ गए हैं.यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में अपना नया घर खरीद लिया है.यशस्वी के इस नए घर की कीमत करोड़ों में हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक,टीम इंडिया के स्टार ओपनर ने एक्स बीकेसी में करीब 5.4 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदा है।

Read More: कौन सी Chocolate है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?’मिल्क या डार्क चॉकलेट’ जानिए यहां…..

5 BHK फ्लैट खरीदा

इससे पहले यशस्वी ने ठाणे में एक 5 BHK फ्लैट खरीदा था.यशस्वी जायसवाल की जिदंगी से हर युवा को उनके संघर्षों से काफी सीख मिलेगी.उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव से आज के युवा काफी सीख सकते हैं उनकी जिंदगी से युवाओं को काफी प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी-जान लगा देनी चाहिए क्योंकि कहते भी हैं कि,सपने उनके ही पूरे होते हैं जिनके हौंसलों में जान होती है और जो मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।

टेंट से निकलकर करोड़ों के फ्लैट तक का सफर

यशस्वी जायसवाल ने एक्स बीकेसी में 5.4 करोड़ रुपये का एक फ्लैट खरीदा है.टीओआई की मानें तो लियासेस फोरास को प्राप्त रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार,बांद्रा(ईस्ट)अगला के विंग 3 में 11 सौ वर्ग फुट का फ्लैट 7 जनवरी को पंजीकरण किया गया था.ये सौदा 48 हजार 499 रुपये प्रति वर्ग फुट पर हुआ था.इस फ्लैट को खरीदने की बात काफी समय से चल रही थी और टेस्ट डेब्यू के समय यशस्वी जायसवाल इसमें शिफ्ट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे।

आपको बता दें कि,एक समय ऐसा भी था यशस्वी जायसवाल जब मुंबई में अपने बचपन के दिनों में आए थे और आजाद मैदान में एक टेंट में रहते थे.वे यूपी के भदोही जिले के एक गांव के रहने वाले हैं.अपने क्रिकेट के सपनों को पंख देने के लिए वे मुंबई पहुंचे और यशस्वी को यहां आकर इनको क्रिकेट की बारीकी सिखाने के लिए कोच मिला.यशस्वी जायसवाल एक समय पर पानी पूरी बेचने वाले हॉकर की भी मदद करते थे.यशस्वी जब पानी पूरी बेचने का काम करते थे उस दौरान की उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

क्रिकेट की दुनिया जमा रखी अपनी बादशाहत

पिछले रविवार को बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 434 रनों से मिली जीत में दोहरा शतक जड़ा।था.इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े,वे एक पारी में 12 छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने टी-20 अंडर 19 विश्व कप से ही अपना दबदबा बनाये रखा है.वे राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं और टीम ने उनको 2.3 करोड़ में खरीदा था।

Read More: सपा से पूरी तरह जुदा हुए Swami Prasad,पार्टी का ऐलान कर RSSP रखा नाम

Share This Article
Exit mobile version