Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. वह भारत के पहले लेफ्ट हैंड बैटर बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाए हैं. इस खास उपलब्धि के साथ उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पीछे छोड़ा है. गौतम गंभीर ने 2008 में 1134 रन बनाए थे, लेकिन यशस्वी ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 15वां रन पूरा करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 2024 में अब तक उनके नाम 1135 रन हैं और वह फिलहाल खेल में बने हुए हैं, ऐसे में उनके रन और बढ़ने की संभावना है.
यशस्वी जायसवाल ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोमांचक मुकाबला जारी है. इस मैच में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया.
पहली पारी में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाज पर्थ टेस्ट के पहले दिन बुरी तरह फेल हो गए. टीम इंडिया महज 150 रनों पर सिमट गई और 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. सलामी जोड़ी सिर्फ 5 रन जोड़ सकी, जहां यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) डक पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जायसवाल को तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने 8 गेंदें खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल पाए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी भी लड़खड़ाई
भारतीय टीम के कम स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. दूसरे दिन टीम 104 रनों पर ऑल आउट हो गई.
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन

पहली पारी की नाकामी से सबक लेते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने केएल राहुल के साथ संभलकर खेलते हुए भारतीय पारी की शुरुआत की। जैसे ही जायसवाल ने 15 रन पूरे किए, उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Read More: Shreyas Iyer पर IPL 2025 ऑक्शन में कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली? Gavaskar ने की भविष्यवाणी
यशस्वी जायसवाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाई है. वह जो रूट के बाद इस साल 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 15 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम था.
16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

गौतम गंभीर ने साल 2008 में 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 1134 रन बनाए थे. लेकिन जायसवाल ने 2024 में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 1135 रन बना लिए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।.
कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज
- यशस्वी जायसवाल 1135 2024
- गौतम गंभीर 1134 2008
जायसवाल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए फायदेमंद

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का यह प्रदर्शन न केवल उनके करियर के लिए बल्कि भारतीय टीम के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है. उनकी फॉर्म भारत की टेस्ट टीम को मजबूती दे रही है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है.
Read More: WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारिश ने बिगाड़ा खेल! Saqib Mahmood की धारदार गेंदबाजी