Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने सफर का समापन शानदार जीत के साथ किया। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का अंत विजयी अंदाज में किया। इस मुकाबले में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने न सिर्फ टीम को अच्छी शुरुआत दी बल्कि अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज किया।
Read More: IPL 2025:आईपीएल 2025 का फाइनल होगा इस मैदान पर, BCCI ने किया बड़ा ऐलान!
यशस्वी जायसवाल ने बनाया खास रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यशस्वी अब आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग सीजन (2023 और 2025) में पांच बार पारी की शुरुआत बाउंड्री से की है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (2014), विराट कोहली (2023), सुनील नारायण (2018) और फिल सॉल्ट (2025) चार-चार बार ऐसा कर चुके हैं।
यशस्वी का शानदार फॉर्म, सीजन में बनाए 559 रन
यशस्वी जायसवाल का 2025 का आईपीएल सीजन बेहतरीन रहा। उन्होंने 14 मैचों में 43.00 के औसत से कुल 559 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा। जायसवाल की निरंतरता और आक्रामक शुरुआत ने राजस्थान को मजबूत शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई।
RCB, KKR और पंजाब के खिलाफ बाउंड्री से शुरुआत
आईपीएल 2025 में यशस्वी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पारी की शुरुआत छक्का लगाकर की थी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने पहले ही गेंद पर चौका जड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। सीएसके के खिलाफ सीजन की शुरुआत में भी उन्होंने बाउंड्री से पारी का आगाज़ किया था।
अब तक का आईपीएल करियर भी प्रभावशाली
अगर यशस्वी जायसवाल के अब तक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 66 मैचों में 66 पारियों में 34.38 की औसत से कुल 2166 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 152.86 रहा है। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक और 2 शतक जमाए हैं। उनके बल्ले से 258 चौके और 92 छक्के भी निकले हैं, जो उनकी आक्रामक शैली को दर्शाता है।
यशस्वी का भविष्य उज्ज्वल
आईपीएल 2025 के इस सीजन ने यह साफ कर दिया कि यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बड़े सितारे हैं। उनकी तकनीक, आत्मविश्वास और निरंतर प्रदर्शन उन्हें आगे और ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। राजस्थान रॉयल्स के लिए वे इस सीजन में सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक साबित हुए हैं।