दोहरा शतक,12 छक्के,एक पारी में सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने Yashasvi Jaiswal

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IND vs ENG: राजकोट में भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटरों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैण्ड पर टेस्ट मैच में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने ये टेस्ट मैच 434 रनों से जीता है इसी के साथ 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने इंग्लैण्ड पर 2-1 की बढ़त बना ली है. इस बड़ी जीत में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा का बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन रहा.

Read more: ‘यह कौन सी मोहब्बत है ख्वाजा अजमेरी से कि आप मस्जिद को हमसे छीनना चाहते’ Owaisi ने PM Modi पर साधा निशाना

214 रनों की पारी में कुल 12 छक्के

बता दे कि तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 214 रनों की पारी खेली.214 रनों की पारी में उन्होंने कुल 12 छक्के लगाए. उन्होंने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकार्ड दर्ज कर लिया है.यशस्वी जायसवाल ने विरोधी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है. जायसवाल मे इस पारी के साथ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की.

एलिस्टेयर कुक को हुआ ‘मलाल’

वहीं कुक ने TNT स्पोर्ट्स से जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस पारी में यशस्वी ने मेरे पूरे टेस्ट करियर से ज़्यादा छक्के लगाए हैं.”आपको बता दें कि जायसवाल ने 12 छक्के लगाए, जबकि एलिस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 11 छक्के ही लगाए. कुक टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बैटर्स में शुमार किए जाते हैं. कुक ने अपने करियर में कुल 161 टेस्ट खेले, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 11 छक्के ही निकले. हालांकि इस दौरान पूर्व इंग्लिश बैटर ने 1442 चौके लगाए.

जायसवाल ने तोड़े कई रिकार्ड

राजतोट में अपने बल्ले से 12 छक्के लगाकर जायसवाल टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम की बराबरी कर ली. अब वसीम अकरम के साथ जायसवाल संयुक्त रूप से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले बैटर बन गए. इसके अलावा भारतीय ओपनर एक टेस्ट सीरीज़ में 20 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने.

read more: एयरपोर्ट से लेकर IGP तक दिखेगी विभिन्न संस्कृति की झलक,GBS 4.O के लिए तैयार Lucknow

Share This Article
Exit mobile version