Article 370 Release: एक्ट्रेस यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में कश्मीर से धारा 370 को हटाने जाने की कहानी को दर्शाया गया है. यामी गौतम ने इस फिल्म के साथ बेहतरीन कमबैक किया है. कश्मीर पर तो पहले भी फिल्म बन चुकी है, लेकिन इस फिल्म की बास ही कुछ और है. एक्शन और इमोशन को बहुत ही बखूबी तरीके से दर्शाया गया है.
Read More: जानें क्या होता है Blue Aadhar Card, और क्यों है जरूरी?
फिल्म की कहानी..
बात करें फिल्म की कहानी की तो आर्टिकल 370 हटाने के पीछे स्ट्रैटजी क्या थी, इस फैसले में किस किस लोगों का हाथ शामिल था.उस समय की पूरी घटनाक्रम क्या थी. फिल्म में यह सब कुछ बताया गया है. देश की आजादी के बाद से ही लागू इस प्रावधान को चुटकी भर में नहीं हटाया गया था. इसके लिए दो-तीन सालों तक पर्दे के पीछे काफी डिस्कशन हुआ था.
स्टोरी में क्या है खास?
कश्मीर में हालात काफी खराब हो रहे थे, तो ऐसे में सरकार को ध्यान देना था कि वहां खून भी न गिरे और इस काले प्रावधान को हटा भी दिया जाए. इसकी पहली आधारशिला तब रखी गई जब 2016 में आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर हुआ. बुरहान का एनकाउंटर करने वाली ऑफिसर जूनी हकसर (यामी गौतम) को अनुशासन भंग करने का आरोप लगाकर कश्मीर से हटा कर दिल्ली भेज दिया जाता है. इसके बाद PM0 की एक अधिकारी राजेश्वरी स्वामीनाथन (प्रियामणि) के कहने पर जूनी को NIA का एजेंट बनाकर दोबारा कश्मीर भेजा जाता है. जूनी को जिम्मेदारी दी जाती है कि वो वहां के राजनेताओं, अलगाववादियों और उपद्रवियों से निपटकर हालात नॉर्मल करे।
आदित्य सुहास जामभले ने फिल्म को डायरेक्ट किया
आपको बता दे कि आदित्य सुहास जामभले फिल्म के डायरेक्टर हैं. डायरेक्शन में काफी सारी खामियां हैं. यह फिल्म डॉक्यूमेंट्री ज्यादा लगती है. कई सीन बहुत फेक लगते हैं। संसद भवन देखने में ही नकली लगता है. वैसे तो फिल्म की लेंथ 2 घंटे 38 मिनट है, फिर भी ऐसा लगता है कि तथ्यों को जल्दी-जल्दी समेटने की कोशिश की गई है. हालांकि कई-कई जगह डायरेक्टर इंटरेस्ट बनाने में कामयाब हुए हैं.
Read More: BCCI ने किया बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें ओपनिंग सेरेमनी का लेटेस्ट अपडेट..