यदुवंशी महासभा ने मुलायम सिंह यादव की मनाई पुण्यतिथि

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गोण्डा संवाददाता- Mujeeb Alam

  • जिसने कभी न झुकना सीखा उसका नाम मुलायमc है- सूरज सिंह
  • मुलायम जैसा व्यक्तित्व सदियों में पैदा होता है- सूरज सिंह

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा गोण्डा इकाई द्वारा नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव “नेताजी” का जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है। मुलायम सिंह यादव पहले पहलवान फिर शिक्षक और बाद में एक प्रसिद्ध नेता के रूप में देश भर में उभरे।

Read more: एशियाई खेलों में यूपी के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन..

सूरज सिंह ने कहा

नेताजी ने न जाने कितने राजनैतिक परिवार को पहचान दिलाने का काम किया है। जिसका उदाहरण मेरा परिवार स्वयं है।
नेताजी ने यादव समाज को पहचान दिलाने के साथ-साथ सभी वर्ग जाति धर्म का सम्मान किया है। नेताजी ने भारतीय राजनीति में अनूठा आयाम स्थापित किया। सूरज सिंह ने कहा कि समाज के लोगों को अपनी आने वाली पीढ़ी को शिक्षित और अनुशाषित बनाने का प्रण लेना होगा तभी समाज का उद्धार होगा।

माला पहनाकर किया स्वागत

महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट रामधन यादव ने मुख्य अतिथि सूरज सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। आयोजक मण्डल अध्यक्ष कस्तूरी यादव ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

इन लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

जिला उपाध्यक्ष मस्तराम यादव, प्रांतीय सदस्य मंगली यादव, इंस्पेक्टर जैस राज यादव, एड जगदम्बा यादव, साहब राम यादव, ह्रदयराम यादव, दरोगा यादव, पप्पू यादव, एड राम अनुज यादव, केशवराम यादव, रामदयाल यादव, रमेश यादव, साहब राम यादव, डॉ शिवनारायण यादव, गंगाराम यादव, बाबादीन यादव, कुंदन यादव, लालजी रद्धू यादव, रामतीरथ यादव, बद्री प्रसाद यादव, संतोषी यादव, विजय यादव, नरेंदर यादव आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Share This Article
Exit mobile version