Xiaomi ने लांच किए A-series के नए स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Xiaomi A-series : भारत में चाइना की टॅाप ब्रांड में शूमार स्मार्ट टीवी ब्रांड शाओमी ने भारत के लोगो के लिए ए-सीरीज के स्मार्ट टीवी को लांच किया है । शाओमी के ए – सीरीज स्मार्ट टीवी को तीन – तीन साइज में लांच किया गया है। जिसमें पहला साइज 32 इंच, दूसरा 40 इंच और तीसरा 43 इंच में लांच किया गया है। ए – सीरीज स्मार्ट टीवी के साथ 200 से ज्यादा चैनल मुफ्त में दिए जाने का मौका दिया जा रहा है, इस वर्जन में गूगल टीवी की सुविधा भी मिलने वाली है । एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, ये टीवी Mi.com, Mi होम्स, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से भी खरीदे जा सकेंगे । इन टीवी की बिक्री 25 जुलाई से शुरू होने वाली है ।

READ MORE : WhatsApp पर अब 15 लोगों के साथ शुरू कर पाएंगे ग्रुपकॉल…

ए-सीरीज टीवी का साइज और कीमत

Xiaomi A-series 32 इंच – 14,999 रुपये
Xiaomi A-series 40 इंच – 22,999 रुपये
Xiaomi A-series 43 इंच – 24,999 रुपये
Xiaomi Smart TV 32A इंच – 13,999 रुपये (इंट्रोडक्टरी प्राइस)

ए-सीरीज टीवी की खूबियां

शाओमी की ए-सीरीज टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट मिलने वाला है , जिसके जरिये यूजर को अपने मनपसंद फिल्म , टीवीशो, फोटो सहित और कई सारी चीजे देखने का लुफ्त उठा पाएगा ।

इसके साथ ही टीवी में उपलब्ध बिल्ट-इन-गूगल क्रोमकास्ट फीचर के माध्यम से फोन से स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम भी किया जा सकेगा । इसके अलावा टीवी में मेटैलिक डिजाइन और बेजल-लेस डिस्प्ले भी मिलने वाला है।इन टीवी में पैचवॉल का लेटेस्ट वर्जन है, जो 30 से ज्यादा इंटरनेशनल और इंडियन पार्टनर्स के सपोर्ट से 15 से ज्यादा लैंग्वेज में कंटेंट उपलब्ध कराता है ।

READ MORE : iPhone 14 Pro जैसे डिजाइन वाला किफायती फोन हो रहा लॉन्च, जानें कौन सा हैं वो फोन और क्या है मेन फिचर…

ए-सीरीज टीवी के स्पेसिफिकेशंस

  • क्वाडकोर ए35 चिप
  • 1.5जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज
  • डुअल बैंड सपोर्ट,
  • ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिविटी,
  • 2 एचडीएमआई पोर्ट्स,
  • 2 यूएसबी पोर्ट्स
  • हेडफोन जैक
  • क्विक म्यूट
  • क्विक वेक
  • क्विक सेटिंग्स
  • 20W ऑडियो सेट अप
  • पैरेंटल मोड्स और किड्स मोड
Share This Article
Exit mobile version