Ayodhya में आज से शुरु होगी पूजन विधि,22 जनवरी को खास बनाने में जुटी प्रदेश सरकार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ram Mandir: अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस वक्त करेंगे उस समय करोड़ों हिंदुओ का वो सपना पूरा होगा जिसके लिए लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राजनीतिक दलों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. वहीं इस दिन को बेहद खास बनाने के प्रयास में जुटी प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारियां पहले से कर ली गई हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन भी अयोध्या पहुंचने वाले वीवीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से तैयार है.

read more: भैंस चोरी कर भाग रहे थे चोर,पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग,तीन गिरफ्तार

पूजन विधि 16 जनवरी से शुरू

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, उसे 18 जनवरी को गर्भगृह में अपने आसन पर स्थापित किया जाएगा.साथ ही उन्होंने कहा कि ”22 जनवरी को अयोध्या धाम में अपने भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी, जबकि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, उसे 18 जनवरी को गर्भगृह में अपने आसन पर स्थापित किया जाएगा.”

कांग्रेस नेताओं ने सरयू में लगाई डुबकी

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय को लेकर सवाल उठाते हुए समारोह में शामिल न होने को लेकर कांग्रेस पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी है. कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को सरयू में डुबकी लगाई. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि उनकी पार्टी मंगलवार (16 जनवरी) को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी.

क्या कहा चंपत राय ने ?

आपको बता दे कि चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा. मंदिर 20 और 21 जनवरी को बंद रहेगा और लोग 23 जनवरी से फिर से भगवान के दर्शन कर सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राय ने बताया, “कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी. प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त वाराणसी के पुजारी श्रद्धेय गणेश्वर शास्त्री ने निर्धारित किया है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कर्मकांड की संपूर्ण विधि वाराणसी के ही लक्ष्मीकांत दीक्षित द्वारा कराई जाएगी.”

चंपत राय ने कहा कि मैसूर के अरुण योगीराज की बनाई गई रामलला की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है और 18 जनवरी को इसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ पर गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा

राम मंदिर में 22 तारीख को होने जा रहे भव्य समारोह को लेकर सियासत भी काफी ज्यादा गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”अयोध्या में सरयू के तट पर सपा काल में बने भजन संध्या स्थल पर हो रहे आयोजन बता रहे हैं कि बड़ी सोच से किए गए काम स्थानीय विकास के साथ-साथ समाज के आध्यात्मिक उत्थान में भी सहयोग करते हैं.”

सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी पार्टी मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले सप्ताह से हर मंगलवार को शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों और नगर निगम वार्ड सहित 2,600 स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे. न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है.

read more: दुकान के आगे खड़ी कार के विवाद में चार लोगों की गई जान, दो की हालत गंभीर..

Share This Article
Exit mobile version