Tiger 3: दिवाली के दिन रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही धमाकेदार ओपनिंग की। लेकिन दूसरे दिन से फिल्म का कलेक्शन गिरने लगा। शुरुआती दिनों में फिल्म ने बहुत ही जबरदस्त कमाई की। दो दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया।
read more: बाणासुर द्वारा स्थापित शिवलिंग अज्ञात चोरों ने किया खंडित, मन्दिर से घण्टे चुराए
फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़े
‘टाइगर 3’ के रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़े हैं। अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म ताबड़तोड कमाई कर रही हैं। मिली कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अब फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसी के साथ ‘टाइगर 3’ ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड 431 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘ब्रह्मास्त्र’ को भी पीछे छोड़ा
आपको बता दे कि ‘Tiger 3’ ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी पीछे छोड़ दिया हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’-पार्ट वन शिवा अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म है जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड किरदार अदा करते दिखाई दिए थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का लाइफटाइम कलेक्शन 249.57 करोड़ रहा है। 16 दिनों में 273.8 करोड़ रुपए का कारोबार कर ‘टाइगर 3’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘ब्रह्मास्त्र’ को पछाड़ दिया है।