Election Commission: लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है. इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में कितने करोड़ मतदाता वोट डालेंगे और कितने प्रतिशत वोट बढ़ गए है, इस बात की जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी है. बता दे कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरु कर दी है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस साल लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र हैं.
read more: Chaudhary Charan Singh को ‘Bharat Ratan’ मिलने पर भाजपाइयों में खुशी
18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ से ज्यादा युवा मतदाता

निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ से ज्यादा युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है. जो इस बार चुनाव में अपना मत डाल सकेंगे. इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव (2019) से पंजीकृत मतदाताओं की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
आगामी चुनाव की तैयारियां शुरु
आपको बता दे कि आने वाले अप्रैल या मई के महीने में भारत में लोकसभा चुनाव हो सकते है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों ने ही तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए विभिन्न कामों के बारे में जानकारी दी थी. महिला मतदाताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. घर-घर जाकर जांच करने के बाद 1,65,76,654 मृतकों, स्थानांतरित और फर्जी मतदाताओं के नाम को सूची से हटा दिया गया है.
read more: BJP पूर्व कृषि राज्य मंत्री द्वारा उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग