नवावो के शहर लखनऊ में खेला जाएंगा विश्वकप 2023, जानें मैच का शेड्यूल…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

ICC विश्व कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया। भारत आठ अक्तूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। लखनऊ में पहली बार विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जायेगा। टूर्नामेंट के पांच मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे।

क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप का आगाज हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 27 जून को भारत में होने वाले इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक एलान कर दिया। इस बार भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के कुल 48 मैचों का आयोजन किया जाएगा।


भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। जबकि भारत अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

विश्वकप क्रिकेट 2023 के तहत लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले…


13 अक्तूबर 2023- भारत बनाम साउथ अफ्रीका
16 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2
21 अक्तूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2
29 अक्तूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
3 नवंबर 2023- क्वालीफायर बनाम अफगानिस्तान

Read more: “दिल से बुरा लगता है” से फेमस हुए देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत…

15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान…


भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्डकप में 15 अक्टूबर को आमने सामने होंगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इसके बार 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान, 19 अक्टूबर को बांग्लादेश, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड, 2 नवंबर को क्वालिफायर 2, 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका, 11 नवंबर को क्वालीफायर 1 से खेलेगी।


Share This Article
Exit mobile version