World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का लीग चरण समाप्त हो चुका है। इस बार विश्वकप 2023 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इसके साथ दूसरी ओर कंगारुओ (आस्ट्रेलिया) की टीम ने 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
अब 19 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बींच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रिक्रेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत और ऑस्टेलिया के बीच 20 साल बाद मुकाबला खेला जाएगा। अब देखना यह है कि साल 2023 में विश्वकप 2023 का ताज किसके सिर सजेगा। इसके साथ ही फैंस यह जानने को उत्सुक होंगे कि आखिर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार किस खिलाड़ी को दिया जाएगा। बल्लेबाजी में विराट कोहली को टक्कर देता हुआ कोई दिखाई नहीं दे रहा है।
मोहम्मद शमी ने एडम जांपा को पछाड़ा
आईसीसी वर्ल्डकप 2032 में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज ए़डम जांपा ने इस विश्वकप में अपने गेंदबाजी की फिरकी का जादू चलाया है। बता दें कि जांपा ने सर्वाधिक विकेट लिया था। जांपा अब तक सबसे अधिक विकेट लेकर टॉप पर बने हुए है और एक विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड से अब सिर्फ 5 विकेट ही दूर हैं। जाम्पा ने 10 मैच में 5.47 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं।
Read More: विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में थम गया चुनाव प्रचार प्रसार, जानें किसने कितनी रैलियां की..
सबसे तेज विकेट चटके मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप 2023 की 6 पारियों में 23 विकेट ले चुके हैं। वह प्रत्येक पारी में लगभग 4 विकेट चटका रहे हैं। दाएं हाथ के पेसर गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस विश्व कप के फाइनल में एक विकेट झटकते ही वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। इंडिया टीम के गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कंगारू गेंदबाज एडम जांपा को पछाड़कर मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं।
विश्व कप 2023 में कौन से 5 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के हकदार हैं। पेसर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्वकप 2023 के फाइनल में अगर 3 विकेट झटक कर लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में लसिथ मलिंगा (56) और वसीम अकरम (55) को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। शमी के नाम वर्ल्ड कप में 17 पारियों में 54 विकेट दर्ज हैं।