आशुतोष टंडन के अंतिम दर्शन के लिए BJP कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता और समर्थक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ashutosh Tandon News: उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे आशुतोष टंडन गोपाल का आज निधन हो गया। आशुतोष टंडन गोपाल की तबीयत काफी लंबे समय से खराब चल रही थी। काफी लंबे समय से बीमारी होने के कारण उनको अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां पर वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। जिंदगी और मौत की जंग में आज आशुतोष टंडन गोपाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

read more: नहीं थम रहे साइबर फ्रॉड के मामले, हर दिन यूजर को मिलते 12 फेक मैसेज

पार्थिव शव आवास के लिए रवना

आपको बता दे कि पूर्व मंत्री रहे आशुतोष टंडन गोपाल के लिधन के बाद उनका पार्थिव शव बीजेपी प्रदेश मुख्यालय लाया गया हैं। आशुतोष टंडन के अंतिम दर्शन करने के लिए बीजेपी कार्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्थिव शव के किए अंतिम दर्शन किए। जिसके बाद आशुतोष टंडन का पार्थिव शव भाजपा मुख्यालय से आवास के लिए ले जाया गया।

काफी लंबे समय से तबियत खराब

यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की काफी लंबे समय से तबियत खराब थी, उन्हें मेदांता के ICU में शिफ्ट किया गया था। जहां पर आज उन्होनें अंतिम सांस ली। बता दे कि आशुतोष टंडन के लखनऊ पूर्वी सीट से वर्तमान में विधायक रह चुके हैं। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें आईसीयू सपोर्ट में भी रखा गया था।

Share This Article
Exit mobile version