Women’s T20 World Cup 2024: गूगल ने अपना डूडल टी20 वर्ल्ड कप को किया समर्पित

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

Women’s T20 World Cup: संयुक्त अरब अमीरात ने महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से दस टीमें भाग लेंगी। इस खास मौके पर क्रिकेट में महिलाओं की शक्ति और सामर्थ्य को सम्मानित करने के लिए गूगल ने अपने सर्च इंजन के होमपेज पर डूडल बनाया है। आज गूगल का डूडल इस टूर्नामेंट की प्रतिभागियों को समर्पित किया है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत आज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से हो रही है।

इस टूर्नामेंट का प्रारूप इस प्रकार होगा कि दस टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें होंगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट में प्रवेश करेंगी, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 दुबई और शारजाह में आज से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 20 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने के मौके पर गूगल ने अपना डूडल टी20 वर्ल्ड कप को समर्पित किया है। पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच है।

Read More:Lucknow News: पीलीभीत से आए 5 लोगों ने विधानसभा के सामने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों के खौफ में है परिवार…जानिए क्या है पूरा मामला

यूएई की मेजानी में 9वां संस्करण शुरू

दुबई: यूएई की मेजानी में महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण शुरू हो रहा है। इसमें दुनिया भर की दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। 3 अक्टूबर को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुबई के साथ ही शारजाह के मैदान पर टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू करेगी।

महिला टी20 वर्ल्ड कप को समर्पित गूगल डूडल महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने के मौके पर गूगल ने अपने सर्च इंजन के लोगो को बदलकर इस आयोजन को समर्पित किया है। डूडल में एक रंग-बिरंगा क्रिकेट मैच दिखाया गया है, जिसमें महिला क्रिकेटर मैदान पर हैं। एक क्रिकेटर बल्लेबाजी कर रही है, दूसरी कैच लेने के लिए छलांग लगा रही है और तीसरी जश्न मना रही है। डूडल में क्रिकेट की गेंद भी दिखाई गई है, जिस पर ‘गूगल’ का O बना हुआ है।

टीमों को ग्रुप में बांटा गया

टूर्नामेंट में दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को जगह मिली है। सभी टीम अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खिताबी मुकाबला होगा।

Read More:Haryana विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस का जोर…मेवात,नूंह के जरिए मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश

इतिहास की सबसे सफल टीम

आपको बाते चले, पहला आईसीसी इवेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर पुरस्कार राशि मिलेगी। टूर्नामेंट के विजेताओं को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। वह मौजूदा चैंपियन भी है और सातवीं बार ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत को अभी अपने पहले खिताब का इंतजार है। पांच-पांच टीमों को ग्रुप स्टेज के लिए दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया हैं। हर ग्रुप की टीमें अपने समूह के हर दूसरे देश के साथ एक बार सामना करेगी। इस बीच गूगल ने आईसीसी महिला टी20 विश्व के लिए आज का डूडल (Google Doodle Today) तैयार किया है।

एकमात्र लक्ष्य खिताब जीत कर इतिहास रचाएगी महिलाएं

कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आज तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य खिताब जीत कर इतिहास रचना होगा। खासतौर पर कप्तान हरमनप्रीत पर काफी दबाव होगा, क्योंकि वह लगातार चौथी बार इस विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करने जा रही हैं। इस साल जून में भारतीय पुरुष टीम के टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद अब फैंस को महिला टीम से भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय महिला टीम भी इतिहास रचने को तैयार है।

Read More:Heart Attack: आखिर क्यों हो रहे है इतने हार्ट अटैक क्या है इसकी वजह, क्यों हर उम्र के लोग बन रहे है इसका शिकार

15 विश्व कप मैचों में से 11 में जीत दर्ज

हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने 15 विश्व कप मैचों में से 11 में जीत दर्ज की है। हालांकि 35 वर्षीय हरमनप्रीत पर इस विश्व कप में दोहरा दबाव होगा। उन्हें कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले कुछ समय से हरमनप्रीत तेज गति से रन बनाने में विफल रही हैं। भारतीय टीम को यदि विश्व कप जीतना है तो हरमनप्रीत को अच्छी पारियां खेलनी होंगी। हरमनप्रीत विश्व कप में सर्वाधिक 15 मैचों में कप्तानी करने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं। दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान मिताली राज (13) हैं।

लंबी पारी खेलने के लिए जानी जाती मंधाना

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता उसकी सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। मंधाना भारतीय टीम की उपकप्तान भी हैं। वह लंबी पारी खेलने के लिए जानी जाती हैं। वहीं, शेफाली वर्मा के लिए जरूरी है कि वह जल्द विकेट गंवाने से बचें और ज्यादा से ज्यादा देर तक विकेट पर टिकी रहें।

बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा

तीसरे नंबर पर खेलने वाली जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर भी काफी दबाव होगा। कई बार बड़ी टीमों के खिलाफ मध्यक्रम बिखर गया और टीम को हार झेलनी पडी। इस कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।

Share This Article
Exit mobile version