तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं बना रही रामलला का वस्त्र..

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इस खास मौके के इंतजार में देशभर का माहौल राममय होता जा रहा है, चारों तरफ लोग राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारीयां में जुटे हुए है। इस कड़ी में तीन तलाक की पीड़ित महिलाएं राम लला के वस्त्र में तैयार करने में लगी हैं,ये लोग भी प्राण प्रतिष्ठा में अपना अहम योगदान दे रहे है।

Read more : कुत्तों के झुंड ने महिला को नोच-नोच कर सिर और हाथ खा गए..

वस्त्र बनाकर अयोध्या पहुंचाया जाएगा…

अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख अब कुछ ही दिन दूर है। इस दौरान इन वस्त्रों में राम लला के वस्त्र में खूबसूरती के लिए जरी जरदोजी का भी काम किया जा रहा है, यह सभी महिलाएं बरेली के मेरा हक फाउंडेशन के बैनर तले कार्य कर रही हैं, जो पीड़ित महिलाओं के हक के लिए एनजीओ के रूप में काम करता है, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है, महिलाओं की इच्छा है कि इस मौके पर ये वस्त्र बनाकर अयोध्या पहुंचाया जाएं…

Read more : AMU छात्रों द्वारा भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश..

तीन तलाक पीड़िताएं वस्त्र तैयार कर रही..

वहीं रामलला की ड्रेस बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि – “फुर्सत के क्षणों में वह इस ड्रेस को तैयार करती है, इसमें ज्यादातर महिलाएं वह है जो जरी जादोजी का काम करके अपनी जीविका पालन करती हैं, ऐसे में रामलला की ड्रेस में वह जरी जरदोजी का विशेष काम भी करेगी, जिससे उनकी खूबसूरती बढ़ेगी, यह पहला मौका है जब रामलला के लिए तीन तलाक पीड़िताएं वस्त्र तैयार कर रही है, इतना ही नहीं इस पोशाक में कौमी एकता की एक अनोखी झलक भी देखने को मिलेगी, क्योंकि रामलला के लिए मुस्लिम महिलाएं एक खूबसूरत पोशाक को तैयार कर रही हैं….

Share This Article
Exit mobile version