जिला अलीगढ़: नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में ऑपरेशन जागृति के तहत लगातार महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिसको लेकर आई जी अलीगढ़ के नेतृत्व में मंडल स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे महिलाओं को जागरुक करते हुए हिंसा पर चुप्पी तोड़ने का आह्वान करते हुए व झूठी सूचनाओं में आगे बढ़कर खुद जिम्मेदारी न लेने की के लिए जागरुकता फैलाई जा रही थी. जिसको लेकर अलीगढ़ में इसका खास असर देखने को मिला है.
कई महिलाओं के द्वारा झूठी शिकायत देने के बाद ऑपरेशन जागृति को लेकर उनके द्वारा अपनी शिकायत वापस भी ली गई है. साथ ही महिलाओं के द्वारा ऑपरेशन जागृति को पटल पर सही व सटीक साबित कर दिखाया है. यही कारण है ऑपरेशन जागृति के तहत लगातार महिलाओं को बालिकाओं को जागरूक करने के लिए यूनिसेफ संस्था व अलीगढ़ पुलिस के द्वारा युद्ध स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है.
read more: UP Politics: सपा की रालोद के साथ बन गई बात सीट शेयरिंग को लेकर हुई फाइनल डील
ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी
दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्रान्तर्गत स्थित फोर्ट रॉयल मैरिज होम नगला किला का है. जहां विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, कोटेदार, महिलाओं बालिकाओं, छात्र छात्राओं व अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों को ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में कमी लाने एवं सामाजिक जागरूकता पैदा करने हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के बारे में बताया गया. अभियान का जन-जन तक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई।
फर्जी मुकदमों पर रोक लगाना होगा सम्भव
आईजी सलभ माथुर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मंडलीय स्तर पर पुलिस द्वारा यूनीसेफ के पदाधिकारियों के साथ जनपद के समस्त ग्राम पंचायत ब्लॉक, मौहल्ले स्कूलों में जाकर महिलाओं, बालिकाओं व उनके अभिभावकों संग संवाद स्थापित कर निरंतर जागरुक किया जा रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि पारिवारिक सम्पत्ति घरेलू विवादों में महिलाओं को आगे लाकर छेड़छाड़ जैसे आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत करा दिये जाते हैं. इस अभियान से निश्चित ही महिलाओं एवं बालिकाओं में जागरुकता आयेगी एवं ऐसे फर्जी मुकदमों पर रोक लगाना सम्भव हो सकेगा।
read more: BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम समुदायों को बांटे मिट्टी के दिए, दीपावली मनाने की हुई अपील