ससुराल में महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

नालन्दा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार संवाददाता

Nalanda: नालंदा में शनिवार की संदिग्ध हालत में एक महिला का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है। मामला नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरावां गांव का है। मृतका की पहचान रौशन कुमार की 25 वर्षीया पत्नी सीमा कुमारी के रूप में की गई है। मायके वाले ससुराली परिवार पर दहेज के खातिर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना के संबंध में गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव निवासी मृतका के पिता साधु यादव ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बेटी के ससुराल से फोन आया कि उसे सांप ने काट लिया। इसके उपरांत देर रात वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां देखा कि शव कमरे में पड़ा हुआ है और गले में काला निशान है।

दोनों बच्चे पड़ोसियों के पास

ससुराल के परिवार घर छोड़ फरार है और सीमा के दोनों बच्चे पड़ोसियों के पास है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराली परिवार सीमा कुमारी को प्रताड़ित किया करते थे। 6 महीने पूर्व ही रौशन कुमार को 1 लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल दी गई थी। बाबजूद ससुराल के परिवार का प्रलोभन कम नहीं हुआ और हमेशा मायके से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे।

बीती रात किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद सीमा कुमारी की सास और ननद ने गला घोट हत्या कर दी और उन लोगों को फोन कर तरह-तरह की बातें बताने लगी। घटना के वक्त रौशन कुमार घर में मौजूद नहीं था, वह कलकत्ता के निजी कंपनी में काम करता है।

थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया

जो पत्नी की मौत की सूचना पाकर घर आ रहा है। दरअसल 6 साल पूर्व गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर निवासी साधु यादव ने अपनी बेटी सीमा कुमारी की शादी मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव निवासी रौशन कुमार से किया था। मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त होगा जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ससुराली परिवार घर छोड़ फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article
Exit mobile version